कानपुर: महानगर में बाबू पुरवा कोतवाली के बेगम पुरवा में मंगलवार देर रात एक नशेबाज रिक्शा चालक ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्यारोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बाबू पुरवा पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर एसपी साउथ एस मूर्ति, सीओ बाबू पुरवा आलोक सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे.
जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक अनीस उर्फ़ गुड्डू 30 वर्षीय पत्नी और 3 बच्चों के साथ एक मकान में किराए पर रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार गुड्डू शराबी था. इसी बात को लेकर उसका पत्नी नासरा से आएदिन विवाद हुआ करता था. दोनों में कई बार मारपीट भी हुई. मंगलवार की रात गुड्डू शराब पीकर घर पहुंचा. पत्नी के विरोध पर उसने नासरा से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से नासरा पर हमला कर दिया, जिससे नासरा जमीन पर गिर गई.
ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुड्डू अपने तीनों बच्चों को लेकर मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी को घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.