कानपुर : थाना नौबस्ता अंतर्गत एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी के मायके जाकर पहले झगड़ा किया, फिर तलाक देकर वहां से चला आया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
बेटी होने के बाद करने लगा प्रताड़ितः पीड़िता ने बताया कि साल 2021 में 19 दिसंबर को उसका निकाह मो. जावेद के साथ कानपुर में हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था. आरोप है कि जैसे ही बच्ची ने जन्म लिया तो जावेद का रुख बदल गया. जावेद चाहता था कि उसके बेटा हो, इसके बाद से जावेद अक्सर गाली गलौज करता था और मना करने पर मारता पीटता था. धमकी देता था कि अपनी जान देकर तुझे तथा तेरे मायके वालो को फंसा दूंगा. पीड़िता ने बताया कि मामला ज्यादा बढ़ने पर उसने घरवालों को जावेद की हरकत के बारे में बताया. मायके वाले बीती 31 दिसंबर को ससुराल से मायके ले आए. जिसके बाद जावेद लगातार उसे फोन कर रहा था.
ससुराल पहुंचकर पहले किया झगड़ाः पीड़िता का कहना है कि जावेद 6 जनवरी की सुबह अकेले ही पति उसे लेने मायके पहुंच गया. इस दौरान परिजनों ने जिम्मेदार सदस्यों को साथ लाने की बात कही. परिजनों का कहना था कि आपसी बातचीत के बाद बेटी और उसकी बच्ची को ले जाए. जिसके बाद जावेद झगड़े पर उतारू हो गया और पीड़िता को आज ही अपने साथ ले जाने की बात कही. पीड़िता का आरोप है कि जिसके बाद वाद विवाद बढ़ गया और जावेद ने तलाक बोल दिया. बाबू पुरवा एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति मारपीट और तीन तलाक देने की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.