कानपुर: कानपुर में एक दंपति की लड़ाई अब सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के बीच आ गई है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और सिगरेट से जलाकर प्रताड़ित करता था. तीन साल पहले वह मेरे मासूम बच्चे को मुझसे छीनकर घर से भगा दिया, वह मेरे बेटे को मुझे नहीं दे रहा है. वहीं पति का आरोप है कि पत्नी तीन साल पहले बिना बताए घर से चली गई और अब वह बच्चे को वापस पाने के लिए मेरे ऊपर मुकदमा कर पुलिस और माफियाओं के माध्यम से दबाव बना रही है. सोशल मीडिया पर दोनों ने वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
महत्वपूर्ण बातें-
- पति और पत्नी दोनों ने वायरल किए वीडियो.
- सीएम से लगाई न्याय की गुहार.
- न्याय न मिलने पर इच्छामृत्यु की रखी मांग.
पीड़ित महिला निधी अवस्थी ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई. महिला का कहना है कि वह इस समय लखनऊ में एक किराये के मकान में मां के साथ रह रही है. उसकी शादी कानपुर के बर्रा जरौली फेज-1 निवासी अमन वर्मा से हुई थी. छोटी-छोटी बातों पर वह उसे सिगरेट से जलाता था. उसका एक बेटा भी है. 2018 में उसके पति ने बच्चे को छीनकर उसे घर से भगा दिया. इससे परेशान होकर वह लखनऊ चली गई. पुलिस की ओर से कोई सुनवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
वहीं उसके पति अमन वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. अमन ने एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी निधि अवस्थी पिछले 3 सालों से उसके पास नहीं आई है. उसका उसी के क्षेत्र के कई गुंडों और माफियाओं से संबंध है और वह कई माफियाओं को जानती है. अमन का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके ऊपर दहेज एक्ट का भी मुकदमा लगाया है. अमन वर्मा ने कहा कि उसने अपने बेटे की परवरिश की है और अगर उसके साथ न्याय न हुआ तो वह विधानसभा के सामने ही आत्मदाह करेगा.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण