ETV Bharat / state

आठ लाख वाहनों में नहीं लगी एचएसआरपी, जानिए कब से होगी कार्रवाई - डीसीपी ट्रैफिक

यूपी के कानपुर जिले में करीब आठ लाख वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी है. अधिकारियों का कहना है कि एचएसआरपी लगवाने के लिए करीब एक माह का समय है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 6:43 PM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : शहर के थानों में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग अपने शिकायती पत्र के साथ थाने पहुंचते हैं. ऐसे में इस अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का फैसला किया, जिससे इस प्लेट के लगे होने के चलते वाहन को आसानी से सर्च किया जा सके.


इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को फरवरी 2023 तक का समय दिया गया था, हालांकि, आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शहर के करीब 16 लाख वाहन स्वामियों में से आठ लाख ने ही प्लेट लगवाई, बाकी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब आखिरी मौका डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दिया गया है. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया, कि 'एचएसआरपी लगवाने के लिए करीब एक माह का समय है. मगर, उसके बाद ट्रैफिक विभाग बहुत सख्त कार्रवाई करेगा. भारी जुर्माने के साथ वाहन स्वामियों का चालान काटा जाएगा.'

आरटीओ में नहीं हो रहा कोई काम : इस पूरे मामले पर आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि 'ऐसे वाहन जिन्होंने एचएसआरपी नहीं लगवाई है, वह वाहन स्वामी अगर किसी काम से आरटीओ कार्यालय में आते हैं तो उनका कोई काम नहीं किया जाता है. हम सभी को जागरूक कर रहे हैं कि एचएसआरपी जरूर लगवा लें, जिससे आपका वाहन हमेशा के लिए सुरक्षित बना रहे.


संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ कार्यालय) के वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि 'दोपहिया वाहनों के लिए जहां तीन से चार सौ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं चौपहिया वाहनों के लिए सात सौ रुपये में एचएसआरपी लग जा रही है. एसआईएएम (सियाम) की वेबसाइट पर जाकर अपनी एचएसआरपी बुक करा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : सपा ब्लॉक प्रमुख संध्या पटेल भाजपा में शामिल, भूपेंद्र चौधरी बोले-अखिलेश के पास मुद्दे नहीं

देखें पूरी खबर

कानपुर : शहर के थानों में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग अपने शिकायती पत्र के साथ थाने पहुंचते हैं. ऐसे में इस अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का फैसला किया, जिससे इस प्लेट के लगे होने के चलते वाहन को आसानी से सर्च किया जा सके.


इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को फरवरी 2023 तक का समय दिया गया था, हालांकि, आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शहर के करीब 16 लाख वाहन स्वामियों में से आठ लाख ने ही प्लेट लगवाई, बाकी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब आखिरी मौका डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दिया गया है. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया, कि 'एचएसआरपी लगवाने के लिए करीब एक माह का समय है. मगर, उसके बाद ट्रैफिक विभाग बहुत सख्त कार्रवाई करेगा. भारी जुर्माने के साथ वाहन स्वामियों का चालान काटा जाएगा.'

आरटीओ में नहीं हो रहा कोई काम : इस पूरे मामले पर आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि 'ऐसे वाहन जिन्होंने एचएसआरपी नहीं लगवाई है, वह वाहन स्वामी अगर किसी काम से आरटीओ कार्यालय में आते हैं तो उनका कोई काम नहीं किया जाता है. हम सभी को जागरूक कर रहे हैं कि एचएसआरपी जरूर लगवा लें, जिससे आपका वाहन हमेशा के लिए सुरक्षित बना रहे.


संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ कार्यालय) के वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि 'दोपहिया वाहनों के लिए जहां तीन से चार सौ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं चौपहिया वाहनों के लिए सात सौ रुपये में एचएसआरपी लग जा रही है. एसआईएएम (सियाम) की वेबसाइट पर जाकर अपनी एचएसआरपी बुक करा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : सपा ब्लॉक प्रमुख संध्या पटेल भाजपा में शामिल, भूपेंद्र चौधरी बोले-अखिलेश के पास मुद्दे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.