कानपुर: जनपद के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक किराना स्टोर में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे घर और गोदाम भी चपेट में आ गए. आग लगने पर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.
महानगर के साउथ में स्थित किदवई नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक किराना दुकान में आग लग गई. दुकान के साथ गोदाम में भी आग की चपेट में आ गया. जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. इसी बिल्डिंग के पहली मंजिल पर बने घर में भी आग लग गई. जिसमें कुछ लोग फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहली मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित राकेश प्रोविजन स्टोर के नाम से किराना की दुकान है. इस दुकान को राकेश उपाध्याय और उनके भाई चलाते हैं. यह दुकान एक बिल्डिंग के तल पर बनी हुआ है. वहीं इसके दूसरे और तीसरे तल पर व्यापारी ने घर बनाया हुआ है, जहां पूरा परिवार रहता है. आज मंगलवार होने की वजह से दुकान बंद थी और परिजन दूसरी और तीसरी मंजिल पर बने कमरों में थे.
राकेश प्रोविजन स्टोर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया और ऊपर फंसे लोगों को बचाया. किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन, संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिसका अभी अनुमान नहीं है. वह स्थानीय लोगों का कहना था कि शार्ट सर्किट की वजह से पहले दुकान में आग लगी. उसके बाद पीछे छोटा सा गोदाम था फिर उसमें आग लगी. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे मकान में आग फैल गई.
यह भी पढे़ं: Kanpur Fire: कानपुर यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन भवन में लगी आग, कई रिकार्ड जलकर हुए खाक