कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ एक वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में वृद्ध महिला पुलिस अधीक्षक से कहती हुई नजर आ रही है कि चलो आज चाय पियाई चले लल्ला. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस अधीक्षक की जमकर सराहना भी करते नजर आ रहे है. वीडियो में दिख रही वृद्ध महिला सिकंदरा की रहने वाली रामकली (76) हैं. भीषण गर्मी में जनसुनवाई के दौरान एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के कामों से प्रभावित होकर मिलने के लिए पहुंची थी. जैसे ही वृद्ध रामकली एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के सामने पहुंची तो तत्काल एसपी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाया. इसके बाद एसपी ने पूछा क्या समस्या है अम्मा? इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि लल्ला कोई समस्या नहीं है. हम तो सिर्फ तुम्हें आशीर्वाद देने आए थे. तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो.
इसे भी पढ़े-दिल्ली से लखनऊ तक मांगे राम ने फैला रखा था जालसाजी का साम्राज्य, 1 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
वृद्ध महिला की यह बात सुनकर एसपी उनके पास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया. एसपी वृद्ध महिला को अपने साथ बाहर लेकर आए. इस दौरान वृद्ध महिला बोली "चाय पियाई चले लल्ला...! इसपर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति बोले , जल्द ही आपके घर पर चाय पीने आएंगे. इसके बाद एसपी ने अपनी गाड़ी में वृद्ध महिला को बैठाकर उनको घर भेज दिया.
बता दें कि बुजुर्ग महिला रामकली की सराहना सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी करते हैं. इनके अच्छे कार्यों को लेकर यूपी सरकार और राज्यपाल इन्हें सम्मानित भी कर चुकी हैं. पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान रामकली (76) पुलिस द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों और गुणात्मक सुधार से प्रभावित होकर मिलने आई थी.
यह भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव