ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना संक्रमण फैलने से बचाएगी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्पेशल किट - हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्पेशल बॉक्स किट तैयार की है. इसके द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कवर करके, उसका इलाज किया जा सकेगा.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:11 PM IST

कानपुर: कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कानपुर द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किट तैयार की गई है, जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पूरे तरीके से कवर किया जा सकेगा और जिस डॉक्टर द्वारा उस संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा होगा, वह पूर्ण रूप से संपर्क में न आते हुए मरीज का इलाज कर सकेगा.

इस यूनिट को देखने के लिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव तिवारी मौजूद रहे. वहीं एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह स्पेशल किट मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लालचंदानी को भेंट किया गया. इस किट की खासियत यह है कि यह पूरे तरीके से आधुनिक बॉक्स फुलप्रूफ है. इसके प्रयोग के संबंध में एक फिल्म का डेमो भी दिखाया गया, जो कोरोना से लड़ने में से संबंधित चीजों में कारगर साबित होगी.

एचएएल के अधिकारियों ने बताया कि यह आधुनिक बॉक्स फुलप्रूफ है. इस किट के माध्यम से कोविड-19 आपदा से लड़ाई लड़ी जा सकेगी, जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को यह कवर करेगा और उसका इलाज किया जा सकेगा. इस अवसर पर पहुंची डॉक्टर आरती लालचंदानी को 15 बॉक्स भेंट किए गए हैं, जिसका प्रयोग कोरोना हॉस्पिटल में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क और हैंड कवर भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात की दो बहनें बनी चर्चा का विषय, जानें क्यों...

कानपुर: कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कानपुर द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किट तैयार की गई है, जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पूरे तरीके से कवर किया जा सकेगा और जिस डॉक्टर द्वारा उस संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा होगा, वह पूर्ण रूप से संपर्क में न आते हुए मरीज का इलाज कर सकेगा.

इस यूनिट को देखने के लिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव तिवारी मौजूद रहे. वहीं एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह स्पेशल किट मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लालचंदानी को भेंट किया गया. इस किट की खासियत यह है कि यह पूरे तरीके से आधुनिक बॉक्स फुलप्रूफ है. इसके प्रयोग के संबंध में एक फिल्म का डेमो भी दिखाया गया, जो कोरोना से लड़ने में से संबंधित चीजों में कारगर साबित होगी.

एचएएल के अधिकारियों ने बताया कि यह आधुनिक बॉक्स फुलप्रूफ है. इस किट के माध्यम से कोविड-19 आपदा से लड़ाई लड़ी जा सकेगी, जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को यह कवर करेगा और उसका इलाज किया जा सकेगा. इस अवसर पर पहुंची डॉक्टर आरती लालचंदानी को 15 बॉक्स भेंट किए गए हैं, जिसका प्रयोग कोरोना हॉस्पिटल में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क और हैंड कवर भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात की दो बहनें बनी चर्चा का विषय, जानें क्यों...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.