कानपुर: सघन चिकित्सा केंद्र यानी आईसीयू में जूते पहनकर दाखिल होना मना है, लेकिन शायद यह बात स्वास्थ्य मंत्री पर लागू होती नजर नहीं आ रही है. यूपी के स्वास्थ मंत्री जय प्रकाश बुधवार को जिला अस्पताल उर्शला का निरिक्षण करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश अपने कर्मियों के साथ जूता पहनकर आईसीयू में दाखिल हो गए.
निरीक्षण के बाद स्वास्थ मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितने भी मरीज डेंगू के पाए गए हैं, उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. कानपुर नगर में 95 जगहों को चिन्हित किया गया है, वहां पर पंद्रह दिनों तक डाक्टरों की टीम जाकर जांच करेगी. वहीं जूते पहनकर आईसीयू में जाने के सवाल पर स्वास्थ मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि जूता चप्पल पहनकर कोई नहीं गया था, सभी लोग बाहर से देख रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर किडनी कांड: पुलिस ने कब्र से शव निकलावाकर पोस्टमार्टम को भेजा