ETV Bharat / state

Kanpur gutka man: गुटखामैन को मिले कई गुटखों के विज्ञापनों के ऑफर...बोले खुश हूं, सबको हंसने का मौका मिला - टेस्ट मैच में गुटखामैन

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से शुरू हुए इंडिया न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ठेठ कनपुरिया अंदाज में गुटखा खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस युवक से बात की तो कई रोचक बातें सामने आईं...पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

कानपुर के गुटखामैन ने ठेठ अंदाज में की बातचीत.
कानपुर के गुटखामैन ने ठेठ अंदाज में की बातचीत.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:54 PM IST

कानपुरः ग्रीनपार्क में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच में गुटखा खाते एक युवक की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुमार विश्वास, राजू श्रीवास्तव समेत कई हस्तियां इस फोटो पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर चुकीं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने गुटखामैन से बात की. इनका नाम है शोभित पांडेय और यह रहने वाले हैं कानपुर के माहेश्वरी मोहाल के.

शोभित पांडेय से जब पूछा गया कि क्या वह गुटखा खा रहे थे, तो उन्होंने सफाई दी कि नहीं वह सुपारी खा रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि मैदान के अंदर वह सुपारी कैसे ले गए तो उन्होंने जवाब दिया कि बहन के पर्स में सुपारी थी. उन्हें तलब लगी तो सुपारी खा ली.

कानपुर के गुटखामैन ने ठेठ अंदाज में की बातचीत.

जब उनसे तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में कहा, खुश हूं, लोगों को हंसने का मौका मिला. कनपुरिया अंदाज में बोले, अरे मउज लेओ सब लोग... हंसते और खेलते रहिए.

जब उनसे पूछा गया कि एक तस्वीर दूसरे दिन उन्होंने एक कागज पर गुटखा न खाने की अपील के साथ खिंचवाई थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के दूसरे दिन जब वह मैदान पर पहुंचे तो कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़े. उसमें एक बच्चा भी था. वह बच्चा वह कागज लिए हुआ था. उसका मन रखने के लिए मैंने वह तस्वीर खिंचवा ली. वह तस्वीर भी वायरल हो गई.

ये भी पढ़ेंः दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर

जब उनसे पूछा गया कि तो फिर वह उनकी अपील नहीं थी तो वह बोले बच्चा वह कागज लाया था, उसी का मन रखने के लिए फोटो खिंचवा ली. जब उनसे पूछा गया कि क्या कई गुटखा कंपनियों ने उन्हें विज्ञापन के ऑफर दिए हैं. तो उन्होंने कहा कि हां, कई कंपनियों के आफर मिले है हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि खुश हूं कि उनकी फोटो ने दुनिय़ाभर के लोगों का मनोरंजन किया. काफी अच्छा लगा. रातों-रात वायरल हो गया. उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में अंत में कहा कि गुरु हंसते रहो, खेलते रहो और मौज लेते रहो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः ग्रीनपार्क में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच में गुटखा खाते एक युवक की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुमार विश्वास, राजू श्रीवास्तव समेत कई हस्तियां इस फोटो पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर चुकीं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने गुटखामैन से बात की. इनका नाम है शोभित पांडेय और यह रहने वाले हैं कानपुर के माहेश्वरी मोहाल के.

शोभित पांडेय से जब पूछा गया कि क्या वह गुटखा खा रहे थे, तो उन्होंने सफाई दी कि नहीं वह सुपारी खा रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि मैदान के अंदर वह सुपारी कैसे ले गए तो उन्होंने जवाब दिया कि बहन के पर्स में सुपारी थी. उन्हें तलब लगी तो सुपारी खा ली.

कानपुर के गुटखामैन ने ठेठ अंदाज में की बातचीत.

जब उनसे तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में कहा, खुश हूं, लोगों को हंसने का मौका मिला. कनपुरिया अंदाज में बोले, अरे मउज लेओ सब लोग... हंसते और खेलते रहिए.

जब उनसे पूछा गया कि एक तस्वीर दूसरे दिन उन्होंने एक कागज पर गुटखा न खाने की अपील के साथ खिंचवाई थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के दूसरे दिन जब वह मैदान पर पहुंचे तो कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़े. उसमें एक बच्चा भी था. वह बच्चा वह कागज लिए हुआ था. उसका मन रखने के लिए मैंने वह तस्वीर खिंचवा ली. वह तस्वीर भी वायरल हो गई.

ये भी पढ़ेंः दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर

जब उनसे पूछा गया कि तो फिर वह उनकी अपील नहीं थी तो वह बोले बच्चा वह कागज लाया था, उसी का मन रखने के लिए फोटो खिंचवा ली. जब उनसे पूछा गया कि क्या कई गुटखा कंपनियों ने उन्हें विज्ञापन के ऑफर दिए हैं. तो उन्होंने कहा कि हां, कई कंपनियों के आफर मिले है हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि खुश हूं कि उनकी फोटो ने दुनिय़ाभर के लोगों का मनोरंजन किया. काफी अच्छा लगा. रातों-रात वायरल हो गया. उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में अंत में कहा कि गुरु हंसते रहो, खेलते रहो और मौज लेते रहो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.