कानपुरः जिले में सूदखोरों से परेशान गनफैक्ट्री कर्मी ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार मृतक ने लाखों रुपये कर्ज लिया था. परिवार वालों के मुताबिक मृतक हर महीने की सैलरी से सिर्फ व्याज भर पाता था. जिससे वो काफी परेशान रहता था.
क्या है पूरा मामला
जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरी स्टेशन के पास बने पुराने यार्ड के बगल में लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. 55 साल के वासुदेव सरकार अपनी पत्नी राखी और दो बेटी वरुणा और वनीता के साथ गोविंद नगर के विद्यार्थी मार्केट स्थित मकान में रहते थे. वासुदेव फील्ड गन फैक्ट्री में फायरमैन के पद पर कार्यरत थे. जोकि बीते दिन सोमवार की रात तकरीबन 8:00 बजे नाइट ड्यूटी करने के लिए घर से निकले थे. मंगलवार देर दोपहर तक जब वो अपने घर वापस नहीं लौटे, तो घर वालों ने उन्हें फोन किया, लेकिन वासुदेव सरकार का फोन नहीं लगा. मृतक के बड़े भाई प्रदीप के बेटे सुदीप को वासुदेव के खुदकुशी की सूचना मिली.
कर्ज के चलते था परेशान
मृतक के भाई ने बताया की वासुदेव ने कई लोगों से लाखों रुपये कर्जा ले रखा था. जिसके लिए लोग आए दिन घर पर और फैक्ट्री पर जाकर तगादा करते थे. पूरे महीने की तनख्वा व्याज देने में चली जाती थी. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया और खुदकुशी कर ली. वही सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.