कानपुर: शहर के एलएलआर अस्पताल में दवा चोर गैंग सक्रिय हो गया है. गैंग के सदस्य अस्पताल से दवा चुराकर अस्पताल के ठीक सामने बने मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. इस तरह के मामलों की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने अस्पताल से मोनू नाम के शख्स को रंगेहाथ पकड़ा, उसके बाद उसे स्वरूप नगर थाना पुलिस को सौंप दिया.
प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया, उन्हें कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि अस्पताल में दवाएं वार्ड तक नहीं पहुंच रही हैं. इसी के चलते गुरुवार को उन्होंने अचानक ही अस्पताल का निरीक्षण किया तो ऑक्सीजन प्लांट के पास पहुंचते ही मोनू नाम का शख्स अचानक से भागने लगा. प्राचार्य और उनके सहयोगियों ने जब उसे घेरकर पकड़ा तो उसके पास से कई दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए. सभी दवाएं अस्पताल से वार्डों के लिए जारी की गई थीं. फौरन ही प्राचार्य ने स्वरूप नगर पुलिस को बुलाकर उन्हें मोनू को सौंप दिया और उसके खिलाफ एफआईआर करा दी. प्राचार्य का कहना था, कि निजी कंपनी के सदस्य ऑक्सीजन प्लांट का संचालन देख रहे हैं. शक है, कि मोनू के साथ दवा चोरी करने का काम कई और लोग कर रहे हैं, जिन्हें जल्द पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रशासनिक अफसरों का कहना था, कि एलएलआर अस्पताल के ठीक सामने बने मेडिकल स्टोर में कई ऐसे संचालक हैं, जो अस्पताल में अपने लोगों को भेजकर गलत काम कराते हैं. लगातार ऐसी सूचना मिल रही है. जल्द ही उन मेडिकल स्टोर संचालकों का साक्ष्यों के साथ खेल उजागर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दोस्त ही निकला दोस्त का दुश्मन, 3 किलो सोना लेकर फरार