कानपुर : क्रिकेट के लिए जाना जाने वाला ग्रीनपार्क स्टेडियम अब हॉकी के लिए भी जाना जाएगा. हॉकी इंडिया ने उत्तर प्रदेश हॉकी को राष्ट्रीय फाइव ए साइड महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का जिम्मा सौंपा है. जिले के ग्रीनपार्क में 22 से 27 सितंबर के बीच इस चैंपियनशिप के मैच होंगे. यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
एस्ट्रोटर्फ पर होंगे हॉकी चैंपियनशिप के मैच
- कानपुर स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ लगाई गई है.
- ग्रीनपार्क के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि इसे 120 दिन में तैयार होना था लेकिन यह रिकॉर्ड 90 दिन में ही बनकर तैयार हो गया.
- ग्रीनपार्क में होने वाली राष्ट्रीय फाइव-ए-साइड महिला और पुरूष हॉकी चैंपियनशिप 22 सितंबर से शुरू होगी.
- इस चैंपियनशिप में महिला व पुरुषों की उत्तर प्रदेश समेत आठ-आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
- यह चैंपियनशिप 27 सितंबर तक नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ पर होगी.
- ग्रीनपार्क स्टेडियम में हॉकी को निखारने के उद्देश्य से खेल विभाग ने मिट्टी के मैदान के स्थान पर एस्ट्रोटर्फ का निर्माण करवाया.
- खेल विभाग ने नगर निगम से मिली 2 करोड़ की धनराशि से इसे तैयार करवाया है.
- इससे अब खिलाड़ियों को आधुनिक हॉकी में प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा.