कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में जैसे ही कुलपति प्रो.विनय पाठक व कुलसचिव डा.अनिल यादव साइकिल पर सवार होकर भ्रमण करने निकले तो रास्ते में मौजूद स्टाफ के सदस्य व छात्र पूरी तरह से हैरान रह गए. हालांकि जब उन्हें मालूम हुआ कि विवि में ग्रीन कैम्पस, क्लीन कैम्पस अभियान का हिस्सा बनकर कुलपति व कुलसचिव ने साइकिल चलाई तो सभी ने उनके इस कार्य को सराहा.
दरअसल, कैंपस को पर्यावरण अनकूल बनाने वाली इस मुहिम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने खुद साइकिल चला कर की, वहीं विवि के राष्ट्रीय कैडेट कोर आर्मी विंग एवं एयर विंग के कैडेटों की ओर से पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शनिवार को नो वेहिकल डे अभियान का आयोजन भी किया गया था. उसी अभियान के तहत विश्वविद्यालय में दिन भर के लिए साइकिल और ई रिक्शा छोड़कर बाकी के वाहनों को चलाने पर रोक लगाई गई थी.
कुछ प्रोफेसर पैदल तो कई साइकिल से कैंपस आए : विवि में नो वेहीकल डे के मौके पर कुछ प्रोफेसर जहां अपने घर से कैंपस तक पैदल आए तो कई साइकिल से प्रशासनिक भवन पहुंचे. एक ओर जहां इस अभियान में प्रो. वीसी सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो.संजय स्वर्णकार समेत कई अन्य प्रोफेसरों ने अपना योगदान दिया. वहीं, इस मुहिम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेटों के साथ एनसीसी इनचार्ज आर्मी विंग मयूरी सिंह, एनसीसी इंचार्ज एयर विंग डा.अंकित त्रिवेदी, चीफ प्रॉक्टर डा प्रवीन कटियार, डीएसडब्लू नीरज कुमार सिंह, चीफ सिक्योरिटी आफिसर डा.विनोद वर्मा समेत अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : UP News : यूपी की जेलों में अक्सर मौज करते दिखे माफिया, नियम बने और उड़ गई धज्जियां