कानपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी के कानपुर स्थित काकादेव (आवास) पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्यवन से देश के युवा लाभान्वित होंगे और वह आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे.
कलराज मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति में संपूर्णता है. बच्चों को कक्षा छह से ही स्किल आधारित विषयों की जानकारी दी जा रही है. इसका तात्पर्य है, बच्चों को प्रारंभ से उनके अंदर विद्यमान स्किल डेवलपमेंट संबंधी क्षमता का आंकलन किया जा सके. भविष्य में बच्चा क्या करना चाहता है, इसकी जानकारी विशेषज्ञों को मिल सके और वह उसी दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें.
वहीं, उनसे जब राजस्थान सरकार में बिगड़ी कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने किसी तरह का जवाब देने से इंकार कर दिया. इस मौके पर सांसद पुत्र अनूप पचौरी, संजीव पाठक, अक्षय द्विवेदी, रचित पाठक, राघवेंद्र मिश्रा, जितेंद्र गांधी आदि उपस्थित रहे.
पढ़ेंः आरिफ मोहम्मद खान बोले, सार्वजनिक जीवन जीने वालों को आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं
लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट तैयार
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जो लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट तैयार हुई, उससे छात्र नाराज थे? इस सवाल के जवाब में बताया कि लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट तैयार है और रिपोर्ट देखी जा रही है. छात्रों की समस्याओं के लिए प्रशासनिक अफसर व छात्रगण ही उनका समधान करेंगे.
पर्यटन के नजरिए से राजस्थान महत्वपूर्ण
पर्यटन के नजरिए से राजस्थान महत्वपूर्ण स्थान है, राजस्थान सरकार विकास के दृष्टिकोंण से क्या प्रयास कर रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. राजस्थान में पहाड़ हैं, झीलें हैं, रेगिस्तान हैं. एक ओर जहां मरुधर हैं, वहीं दूसरी ओर हरियाली भी है. उन्होंने कहा कि सबसे खास बात है कि राजस्थान में हेरिटेज है, जिसे देखने के लिए विदेशी पर्यटक आते रहते हैं. जो हवेलियां हैं, उन्हें संरक्षित रखने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राजस्थान की एक नई तस्वीर जल्द देखने को मिलेगी.
पढ़ेंः बलात्कारियों का स्वागत करना इंसाफ का बलात्कार, अखिलेश यादव का BJP पर निशाना