कानपुरः शहर के गुजैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ ने एक किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
गुजैनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमेशा की तरह पति-पत्नी मंगलवार को मजदूरी करने घर से बाहर गए थे. घर में उनकी 13 वर्षीय बेटी और एक 5 साल का बेटा ही मौजूद था. इसी दौरान मंगलवार की देर रात पड़ोसियों ने उन्हें बेटी से दुष्कर्म की जानकारी दी. घर पहुंचने पर उनकी बेटी रोने लगी. बेटी ने बताया कि नरेंद्र सचान नाम के अंकल जबरन घर में घुस गए थे. सचान ने उसे दबोच कर उसके मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया. इसके बाद उसकी बेटी से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
गुजैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए कानपुर जिला अस्पताल भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- Gang rape in Sitapur: विशेष समुदाय के युवकों ने दिनदहाड़े किशोरी से किया गैंगरेप