कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा लेने गई 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे पड़ा मिला है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं परिजनों का आरोप है कि किशोरी की हत्या हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- घाटमपुर कोतवाली की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी.
- गुरुवार की सुबह 9 बजे किशोरी दवा लेने गई हुई थी, काफी देर के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई.
- पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव से कुछ दूरी पर बियर, शराब की बोतल और गिलास भी बरामद किया है.
- इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप लगाया.
- वहीं पुलिस ने परिजनों के आने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- इसके चलते परिजनों ने रोड जाम कर चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया.
- पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.