कानपुर: कोविड की तीसरी लहर (third wave of covid) की आशंका के बीच कानपुर लोको अस्पताल और रेलवे स्टेशनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार कानपुर दौरे पर आए. उस दौरान उन्होंने कानपुर सेंट्रल , पनकी और अनवरगंज के साथ-साथ गोविंदपुरी स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने लोको अस्पताल में तैयारियों का जायजा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना. साथ ही वहां लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी महाप्रबंधक ने उद्घाटन किया. उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
महाप्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्रवार की शाम वंदे भारत ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पहुंचे थे. ट्रेन से उतरते ही उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-1 से प्लेटफार्म नंबर 9 तक का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक के आगमन पर सबसे पहले उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कानपुर के डीआरएम व उप मुख्य यातायात प्रबंधक सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय के साथ-साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-कानपुर-बुंदेलखंड में कामय है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र
शनिवार को महाप्रबंधक ने पनकी धाम स्टेशन के साथ-साथ अनवरगंज स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई चीजों को सुधारने के आदेश दिए. इसी के साथ ही आज महाप्रबंधक ने लोको अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन एक बड़ा स्टेशन है. यहां भारी मात्रा में यात्रियों का आवागमन होता है. लिहाजा, उन्हें पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए. रेलवे का प्रयास है कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए 25 बेड का हॉस्पिटल बनवाया गया है. दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत थी. इसी कारण इस बार पहले से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है.