कानपुर: शहर में फर्जी दवा बना कर बेचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. गोविंद नगर थाना पुलिस ने 8 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई है. पुलिस के मुताबिक, गैंग लीडर प्रियांशु चौहान अपनी पत्नी संग गिरोह का संचालन कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा फर्जी दवाओं का रैकट हरियाणा तक फैला रखा था.
कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना (Govind Nagar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बीते साल 2022 के अप्रैल महीने में फर्जी दवा (fake medicine in kanpur) बनाने वाले और सप्लाई करने वाले 8 लोगों का गैंग पकड़ा गया था. जिसमें प्रियांशु चौहान के साथ-साथ अन्य 7 लोग गिरफ्तार हुए थे. प्रियांशु चौहान इस पूरे गैंग का सरगना था, जो अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस गैंग को चला रहा था. इन सभी को जेल भेज दिया गया था. वहीं, अब इस पूरे मामले पर कानपुर कमिश्नरेट की गोविंद नगर पुलिस ने इन आठों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
एसीपी बबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि नकली दवा बनाने और सप्लाई करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. कहा कि इस मामले में चारों आरोपी अभी भी जेल में बंद है. जबकि चार आरोपियों ने हाई कोर्ट से जमानत ले ली है. वह जेल से बाहर है. लेकिन कमिश्नरेट पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से जमानत पर बाहर चारों आरोपियों को दोबारा जेल जाना होगा. बता दें कि, इन आठों आरोपियों के नाम प्रियांशु चौहान, गौरव मिश्रा, सीमा सिंह, ध्रुव अरोड़ा, लक्ष्मीकांत चौहान, राजवीर, प्रेम शंकर चौहान और हरिशंकर चौहान हैं.