ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा यात्रा के समागम में सीएम योगी ने गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ - गंगा का समागम कार्यक्रम

बिजनौर और बलिया से आरंभ हुई दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर समाप्त हुआ. समागम कार्यक्रम में सीएम योगी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:44 PM IST

कानपुर: गंगा के समागम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई. समागम कार्यक्रम में डीप्टी सीएम केशव देव मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

ये बोले सीएम योगी
मैं जानता था मां गंगा का कार्यक्रम था, तो कुछ न कुछ विघ्न बाधाएं आएंगी, लेकिन जब हम विघ्न बाधाओं का सामने करते हुए आगे बढ़ेंगे तो ही सफलता मिलेगी. गंगा यात्रा की शुरूआत में मौसम खराब था, लेकिन यात्रा के साथ मौसम भी सुहाना होगा. यह सब मां गंगा की ही कृपा है. गंगा को धर्म और अर्थ के साथ जोड़ने के साक्षी भी बन रहे हैं.

पढ़ें: गंगा मैया पर टिप्पणी करना अपने जीवन को कलंकित करने जैसाः जल शक्ति मंत्री

दरअसल बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर बड़े धूमधाम से समाप्त हुआ. गंगा यात्रा ने 1358 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांव, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर कानपुर पहुंची.

'गंगा यात्रा' का सफर

- गंगा यात्रा ने 1358 किमी. की दूरी तय की.

- 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरी यात्रा.

- 1650 गांवों में पहुंची यात्रा.

- 21 नगर निकाय भी साक्षी बने गंगा यात्रा के.

कानपुर: गंगा के समागम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई. समागम कार्यक्रम में डीप्टी सीएम केशव देव मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

ये बोले सीएम योगी
मैं जानता था मां गंगा का कार्यक्रम था, तो कुछ न कुछ विघ्न बाधाएं आएंगी, लेकिन जब हम विघ्न बाधाओं का सामने करते हुए आगे बढ़ेंगे तो ही सफलता मिलेगी. गंगा यात्रा की शुरूआत में मौसम खराब था, लेकिन यात्रा के साथ मौसम भी सुहाना होगा. यह सब मां गंगा की ही कृपा है. गंगा को धर्म और अर्थ के साथ जोड़ने के साक्षी भी बन रहे हैं.

पढ़ें: गंगा मैया पर टिप्पणी करना अपने जीवन को कलंकित करने जैसाः जल शक्ति मंत्री

दरअसल बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर बड़े धूमधाम से समाप्त हुआ. गंगा यात्रा ने 1358 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांव, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर कानपुर पहुंची.

'गंगा यात्रा' का सफर

- गंगा यात्रा ने 1358 किमी. की दूरी तय की.

- 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरी यात्रा.

- 1650 गांवों में पहुंची यात्रा.

- 21 नगर निकाय भी साक्षी बने गंगा यात्रा के.

Intro:कानपुर:-गंगा यात्रा के समागम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगो को गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ

गंगा के समागम कार्यक्रम में जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर साधा निशाना,गंगा यात्रा पर सवाल उठाना  बहुत ही गलत यह सैफई महोत्सव नही है यह माँ गंगा को अविरल बनाने का महा यात्रा है,आज हम लोगो को संकल्प लेना है कि गंगा किनारे रहने वाले लोग श्रद्धा से गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ आरती करना चाहिए-केशव प्रसाद मौर्य


गंगा यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर आए थे उन्होंने संदेश दिया गंगा को अविरल और स्वच्छ होने के साथ लोगो के साथ जुड़े,




Body:गंगा यात्रा की शुरूआत में मौसम खराब था लेकिन यात्रा के साथ मौसम भी सुहाना होगा,मुझे कल वास्तव में बहुत चिंता थी,फरुखाबाद में एक दरिंदा ने 23 बच्चों का अपहरण कर लिया था,माँ गंगा के आशीर्वाद से ऑपरेशन सफल रहा,आदरणीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी चिंता कर रहे थे,मुझे खुशी है कि सभी बच्चों को सकुशल बचा कर दरिंदे को पुलिस ने मार गिराया,आज के समागम के प्रष्ठभूमि भी माँ गंगा के आशीर्वाद से सफल हुआ

5 दिनों में गंगा जी ने 1338 किलोमीटर की यात्रा का समागम आज कानपुर में हुआ-योगी

हम गंगा के किनारे केमिकल आधारित खेती को प्राकृतिक खेती में बदलेंगे, हम सबको गंगा के साथ दिल से जुड़ना होगा-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन कार्यक्रम में सभी लोगो को शपथ दिलाकर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को संकल्प कराया,माँ गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए खुद प्रयास के साथ लोगो को भी गंगा में गंदगी नही डालने दूंगा-योगी आदित्यनाथ

बाईट:-केशव प्रसाद मौर्य .....डिप्टी सीएम

बाईट:-योगी आदित्यनाथ... मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

note:-इस ख़बर की फीड लाइव यूनिट से ganga_yatra_yogi_bite से भेजी गई है कृपया फीड रूम से फ़ाइल लेकर ख़बर में लगा ले।

रजनीश दीक्षित,
कानपुर


Conclusion:बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर बड़े धूमधाम से हुई । गंगा यात्रा 1358 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों , 1650 गांव , 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर कानपुर पहुंच कर समाप्त हो गई। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.