ETV Bharat / state

उर्सला अस्पताल में 15 दिसंबर से मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, पार्किंग होगी बेहतर - Ursala Hospital Kanpur

कानपुर में डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए कमिश्नर ने उर्सला व कांशीराम अस्पताल में किया निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा. उर्सला अस्पताल में 15 दिसंबर से सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी और पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाएगी.

उर्सला व कांशीराम अस्पताल में किया निरीक्षण
उर्सला व कांशीराम अस्पताल में किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:29 PM IST

कानपुर: शहर के सिटी साइड एरिया में बने उर्सला अस्पताल(Ursala Hospital) में भले ही अभी मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा न मिल पाती हो, लेकिन आगामी 15 दिसंबर से मरीजों को यह सुविधा(CT scan facility in Ursala Hospital) मिल जाएगी. कमिश्नर कानपुर डा.राजशेखर ने गुरुवार को उर्सला व कांशीराम अस्पताल में डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए निरीक्षण किया. तो, उर्सला के निदेशक ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है.

ETV BHARAT
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कानपुर डा.राजशेखर


कमिश्नर को बताया गया, कि सीटी स्कैन सुविधा के लिए पीपीपी माडल पर पुणे की एक निजी कंपनी सीटी स्कैन सेंटर बनवा रही है. इस पर मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने कहा, 15 दिसंबर तक यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू करा दें. इसी तरह सीएमएस उर्सला ने कमिश्नर से कहा, कि पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह कार व बाइकें खड़ी रहती हैं. इनके लिए पार्किंग का प्रबंध कराया जाए. इस पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से कहा, कि अस्पताल में पार्किंग का इंतजाम जल्द से जल्द कराएं. जिससे मरीजों व उनके स्वजनों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ETV BHARAT
निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात करते कमिश्नर
उर्सला के जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि अस्पताल में रोजाना बुखार के 50-60 व डेंगू के औसतन 15 मरीज आ रहे हैं. सभी का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है. कमिश्नर ने निर्देशित किया इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसका ध्यान रखना होगा. इसी तरह कांशीराम अस्पताल में एडी हेल्थ ने बताया कि शहर में डेंगू के 155 सक्रिय मामले हैं. सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वरिष्ठ अफसरों द्वारा मरीजों की निगरानी हो रही है.

कानपुर: शहर के सिटी साइड एरिया में बने उर्सला अस्पताल(Ursala Hospital) में भले ही अभी मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा न मिल पाती हो, लेकिन आगामी 15 दिसंबर से मरीजों को यह सुविधा(CT scan facility in Ursala Hospital) मिल जाएगी. कमिश्नर कानपुर डा.राजशेखर ने गुरुवार को उर्सला व कांशीराम अस्पताल में डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए निरीक्षण किया. तो, उर्सला के निदेशक ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है.

ETV BHARAT
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कानपुर डा.राजशेखर


कमिश्नर को बताया गया, कि सीटी स्कैन सुविधा के लिए पीपीपी माडल पर पुणे की एक निजी कंपनी सीटी स्कैन सेंटर बनवा रही है. इस पर मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने कहा, 15 दिसंबर तक यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू करा दें. इसी तरह सीएमएस उर्सला ने कमिश्नर से कहा, कि पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह कार व बाइकें खड़ी रहती हैं. इनके लिए पार्किंग का प्रबंध कराया जाए. इस पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से कहा, कि अस्पताल में पार्किंग का इंतजाम जल्द से जल्द कराएं. जिससे मरीजों व उनके स्वजनों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ETV BHARAT
निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात करते कमिश्नर
उर्सला के जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि अस्पताल में रोजाना बुखार के 50-60 व डेंगू के औसतन 15 मरीज आ रहे हैं. सभी का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है. कमिश्नर ने निर्देशित किया इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसका ध्यान रखना होगा. इसी तरह कांशीराम अस्पताल में एडी हेल्थ ने बताया कि शहर में डेंगू के 155 सक्रिय मामले हैं. सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वरिष्ठ अफसरों द्वारा मरीजों की निगरानी हो रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.