कानपुर/आजमगढ़(ईटीवी भारत) : बीते 3 जून को कानपुर के परेड इलाके में हुई हिंसा और राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर शुक्रवार को शहर में पुलिस का सख्त पहरा रहा. किसी भी अनहोनी घटना को निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिस के इस सख्त पहरे के बीच कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई. वहीं कानपुर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा भी कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई.
कानपुर शहर के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी की. पूरे दिन जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पल-पल की अपडेट रखी. शहर की नगरानी के लिए 50 वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके अलावा 16 ड्रोन कैमरे, 3,000 पुलिसकर्मी व पीएसी की 6 कंपनियां पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहीं. सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 4 एसपी, 5 अडिशनल एसपी, 11 डिप्टी एसपी, 59 इंस्पेक्टर, व 286 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं 2,000 सिविल डिफेंस, 1834 युवा पुलिस मित्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे.
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद चर्चा में आईं पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थक की राजस्थान के उदयपुर में 27 जून को निर्मम हत्या कर दी गई थी. धार्मिक उन्माद के कारण नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों में अक्रोश देखने को मिला. उदयपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के विरोध में 30 जून को यूपी के कई इलाकों में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया था. ऐसे माहौल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस अलर्ट रही.
इसे पढ़ें- Udaipur Murder Case: राजस्थान के मंत्री बोले- पब्लिक को ही ठोक देना चाहिए था हत्यारों को
आजमगढ़ में पुलिस के साए में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जुमे की नमाज
जुमे की नमाज और राजस्थान के उदयपुर में धार्मिक उन्माद के कारण हुई दर्जी की हत्या को लेकर शुक्रवार को आजमगढ़ पुलिस अलर्ट रही. जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई. जुमे की नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा रहा. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें दिन भर शहर से लेकर गांव तक गस्त करती रहीं. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली. शुक्रवार को बिलरियागंज, मुबारपुर, महराजगंज, लालगंज, रानी की सराय, फूलपुर, बिलरियागंज, सरायमीर क्षेत्र में जुमे की नमाज अदा की गई.
इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा की साजिश रचने वाला आरोपी बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार