कानपुर: कानपुर महानगर में कोरोनावायरस के संक्रमण में उछाल जारी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार कर गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: लापरवाही: मोबाइल पर बात करते हुये नर्स ने महिला को दो बार लगाई कोरोना वैक्सीन
अधिकारी वैक्सीनेशन पर दे रहे जोर
कानपुर में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण लौट रहा है. कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में महानगर में 345 नए मामले आने से हड़कंप मच गया. वायरस के संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई. महानगर में मृतकों का आंकड़ा अब 870 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है. लोगों से वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. महानगर में 345 नए मामले आने के बाद अब महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 35576 पहुंच गया है. वहीं महानगर में एक्टिव केस आंकड़ा बढ़कर अब 2113 हो गया है.