कानपुर: चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता नहीं अब चित्रकूट, श्रावस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद की भी उड़ान भरी जा सकेंगी. इसके लिए डीजीसीए की अनुमति भी मिल गई है.
अभी तक जिले के चकेरी एयरपोर्ट से कानपुर से दिल्ली, दिल्ली से कानपुर, कानपुर से मुंबई और मुंबई से कानपुर की फ्लाइटें चल रही हैं. इसके साथ ही कानपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से कानपुर की फ्लाइट रोजाना चलती है. अब प्रदेश के ही दूसरे शहरों तक फ्लाइटों की अनुमति मिली है और जल्द ही कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से यह सेवा शुरू हो जाएगी.
चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक बीके झा ने बताया कि डीजीसीए को देश भर में नए हवाई रूट का प्रस्ताव पहले दिया जा चुका था. अब इसे अनुमति मिल गई है. वहीं रूट को अनुमति मिलने के बाद अब कोई भी विमान कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करके विमान चलाने की अनुमति ले सकती है. उन्होंने आगे जानकारी दी कि कानपुर से मुरादाबाद, कानपुर से अलीगढ़, कानपुर से चित्रकूट और कानपुर से श्रावस्ती के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके बाद चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती एक ही दिन में यात्री आ जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में फ्लाइट चलने से यात्रियों को यात्रा में आसानी हो जाएगी.