कानपुर: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट और कोलकाता के बीच व्यापार को एक नई उड़ान मिलने वाली है. साथ ही कानपुर से कोलकाता और कोलकाता से कानपुर का सफर आम जनता के लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि कानपुर से कोलकाता की फ्लाइट 28 मार्च से शुरू होने जा रही है. इससे पहले कानपुर और कोलकाता के बीच दो बार उड़ान का संचालन हो चुका है. विमान कंपनी ने कोलकाता जाने और वहां से आने वालों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इसका शेड्यूल भी तय किया जा चुका है.
तीन साल पहले कोलकाता की फ्लाइट बंद हो गई थी
कानपुर से कोलकाता के बीच और कोलकाता से कानपुर के बीच तीसरी बार फ्लाइट डायरेक्ट शुरू होने जा रही है. इससे पहले कानपुर और कोलकाता के बीच दो बार फ्लाइट शुरू होकर बंद हो चुकी है. करीब 3 साल पहले कोलकाता की फ्लाइट बंद हुई थी. अब होली में यह सेवा शुरू होने जा रही है. सप्ताह में यह फ्लाइट कितने दिन चलेगी यह अभी तय नहीं हुआ है. कोलकाता से कानपुर के लिए फ्लाइट 1:30 बजे चलेगी और चकेरी एयरपोर्ट पर 3:30 बजे लैंड करेगी. वहीं, चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए शाम 4 बजे फ्लाइट उड़ेगी और कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे लैंड करेगी. वहीं, पिछले कई दिनों से निरस्त चल रहीं कानपुर, अहमदाबाद की फ्लाइट का 28 मार्च से संचालन होने लगेगा.
पढ़ें: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब 5 मिनट ही रुकेगी ऊंचाहार एक्सप्रेस