कानपुर: कानपुर से मुंबई को जाने वाली फ्लाइट को 10 सितंबर को उड़ान भरनी थी, जो कुछ कारणों के चलते रद्द कर दी गई है. वहीं 6 दिसंबर को कानपुर से मुंबई की फ्लाइट में 177 यात्रियों ने उड़ान भरी थी. साथ ही 111 यात्री मुंबई से कानपुर आए थे. 10 सितंबर को कानपुर से मुंबई और कानपुर से अहमदाबाद उड़ने वाली फ्लाइट 30 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई.
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया की अभी स्पाइसजेट फ्लाइट की तरफ से कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से यह फ्लाइट 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि इसकी वजह से कानपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई यात्रियों को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी पड़ रही है, जिससे काफी दिक्कतें आ रही हैं.
वहीं आगे एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि बहुत जल्द एक नई बिल्डिंग की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 10 फ्लाइट रोजाना उड़ान भर सकेंगी, जिसके बाद से कानपुर यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही कानपुर के यात्रियों की समस्या को दूर किया जाएगा.