कानपुरः बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आज कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को सांसद और मंत्री ने 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही परिवार के एक शख्स को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया. जाजमऊ इलाके के वाजिदपुर में रविवार देर रात मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़ गये थे. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. इसमें पिंटू निषाद नाम के शख्स की मौत हो गयी थी.
ये है पूरा मामला
कानपुर के वाजिदपुर में रविवार देर रात पिंटू निषाद अपने बड़े भाई दीपक और साथी संदीप के साथ कहीं जा रहा था. रास्ते में एक गुमटी के पास पानी के पाउच से छींटे पड़ने को लेकर अमान नाम के शख्स के साथ उनका विवाद हो गया. अमान ने फोन कर अपने दूसरे साथियों को भी बुला लिया. कुछ ही देर में मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया. दूसरे पक्ष से लाठी-ठंडे के हमले और पथराव में पिंटू घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. एसएसपी ने इस मामले में जाजमऊ चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह और एक सिपाही को लापरवाही बरतने पर सोमवार को लाइन-हाजिर किया था. इस मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है.