कानपुर: डिजिटल इंडिया की कड़ी में कानपुर आरटीओ एक पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है. अब कानपुर आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट ऑटोमेटिक ट्रैक में होगा. पनकी स्थित आरटीओ ऑफिस में बना यह सेंसरयुक्त ट्रैक अपने आप में प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक ट्रैक होगा. यहां पर ड्राइविंग का रिजल्ट सेंसर द्वारा कंप्यूटराइज तरीके से आएगा.
इससे किसी भी तरह की मानवीय गलती की संभावना खत्म होगी. इससे पारदर्शिता से रिजल्ट आ जायेगा. वहीं इस ट्रैक और टेस्ट का संचालन रोज मार्टा कंपनी द्वारा किया जाएगा. इसकी शुरुआत नवंबर तक होने की संभावना है. तब तक अभी सभी टेस्ट सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में बने ट्रैक में किए जाएंगे.
अभी और कहीं नहीं ऐसी व्यवस्था
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि यह ऑटोमेटिक ट्रैक अपने आप में पहला होगा. पूरे प्रदेश में अभी तक ऐसा ट्रैक कहीं नहीं है. इस ट्रैक में टेस्ट में पारदर्शिता आएगी और किसी भी तरह के मानवीय गलती की गुंजाइश न के बराबर होगी. इसी के साथ आज रोज मार्टा नाम की कंपनी से करार हो चुका है. जल्द ही वो यहां टेस्ट शुरू करेगी.
सेंसर बताएंगे कि टेस्ट पास हुए या फेल
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों ट्रैक में सेंसर लगा हुआ है. इसमें जब भी कोई अभ्यर्थी टेस्ट देने आएगा. पहले उसको इस ट्रैक में पास होना होगा. इस पूरे ट्रैक में कई सेंसर लगे हुए हैं. इसमें किसी भी सेंसर के पास गाड़ी टच करेंगी, वो कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर में शो हो जाएगा. इसके बाद कंप्यूटराइज तरीके से ड्राइविंग टेस्ट का रिजल्ट आ जायेगा. जिससे ह्यूमन एरर न के बराबर होगी.
नवंबर से होने लगेंगे टेस्ट
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद नवंबर से यह ट्रैक शुरू हो जाएगा. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के सभी टेस्ट इसी ट्रैक के माध्यम से होंगे. इसमें टू व्हीलर के लिए अलग और फोर व्हीलर के लिए अलग ट्रैक बना है, जिसमें टेस्ट होंगे.