ETV Bharat / state

कानपुर: दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के तीन कारखानों में लगी आग - fire department in kanpur

कानपुर के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन कारखानों में आग लग गई. ये कारखाने चिप्स और गत्ता के थे. फायर विभाग 10 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया है.

तीन कारखानों में लगी आग.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:54 PM IST

कानपुर: औद्योगिक क्षेत्र के इस अग्निकांड में तीन कारखाने आग की चपेट में आ गए. ये तीनों कारखाने बी ब्लॉक में एक ही भूखंड पर आपस मे सटे हुए थे. जहां चिप्स और गत्ता बनता था, लेकिन आग उस समय ज्यादा भड़की जब लपटें पास के केमिकल कारखाने तक जा पहुंची.

तीन कारखानों में लगी आग.

तीन कारखानों में लगी आग

  • जिले के दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन कारखानों में आग लग गई.
  • कारखानों से निकलता धुआं काफी दूर से देखा जा सकता है.
  • दमकल दस्ते कई घण्टो तक जूझने के बाद इसे आसपास के और कारखानों तक फैलने से रोकने में कामयाब हुए हैं.

एक ही कैम्पस में तीन फैक्ट्रियां थी जिसमे आग लगी है. फायर विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियों नेआग पर काबू पा लिया है. रात में करीब तीन बजे आग लगी थी, उसके बाद जब सूचना मिली तब से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. कई फैक्ट्रियां ऐसी है जंहा पर आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है. उनको कई बार हिदायत दी गयी है कि अपनी फैक्ट्रियों में पानी की व्यवस्था करे. ऐसे लोगो को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

- पी आर सरोज, फायर अधिकारी

कानपुर: औद्योगिक क्षेत्र के इस अग्निकांड में तीन कारखाने आग की चपेट में आ गए. ये तीनों कारखाने बी ब्लॉक में एक ही भूखंड पर आपस मे सटे हुए थे. जहां चिप्स और गत्ता बनता था, लेकिन आग उस समय ज्यादा भड़की जब लपटें पास के केमिकल कारखाने तक जा पहुंची.

तीन कारखानों में लगी आग.

तीन कारखानों में लगी आग

  • जिले के दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन कारखानों में आग लग गई.
  • कारखानों से निकलता धुआं काफी दूर से देखा जा सकता है.
  • दमकल दस्ते कई घण्टो तक जूझने के बाद इसे आसपास के और कारखानों तक फैलने से रोकने में कामयाब हुए हैं.

एक ही कैम्पस में तीन फैक्ट्रियां थी जिसमे आग लगी है. फायर विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियों नेआग पर काबू पा लिया है. रात में करीब तीन बजे आग लगी थी, उसके बाद जब सूचना मिली तब से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. कई फैक्ट्रियां ऐसी है जंहा पर आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है. उनको कई बार हिदायत दी गयी है कि अपनी फैक्ट्रियों में पानी की व्यवस्था करे. ऐसे लोगो को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

- पी आर सरोज, फायर अधिकारी

Intro:कानपुर के दादानगर औद्योगिक में हुए एक अग्निकांड में  तीन कारखाने हुए स्वाहा ।

औद्योगिक आस्थान के इस अग्निकांड में तीन कारखाने 
आग की चपेट में आये। ये तीनों कारखाने बी ब्लॉक में एक ही भूखंड पर आपस मे सटे हुए थे । जहां चिप्स और गत्ता बनता था लेकिन आग उस समय ज्यादा भड़की जब लपटें पास के केमिकल कारखाने तक जा पहुंची। 




Body:तड़के लगी इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।  कारखानों से निकलता धुआं काफी दूर से देखा जा सकता है। दमकल दस्ते कई घण्टो तक जूझने के बाद इसे आसपास के और कारखानों तक फैलने से रोकने में कामयाब हुए हैं। फायर अधिकारी पी आर सरोज का कहना है कि एक ही कैम्पस में चार फैक्ट्रियां थी जिसमे आग लगी है | फायर बिभाग की एक दर्जन गाड़िया आग पर काबू पाने का प्रयाश कर रही है | रात में करीब तीन बजे आग लगी थी उसके बाद जब सुचना मिली तब से आग बुझाने का प्रयाश किया जा रहा है |


Conclusion:फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम रक्खे हुए है जोकि बीच बीच में आग की वजह से फट रहे है जिसकी वजह से आग भड़क रही है | कई फैक्ट्रियां ऐसी है जंहा पर आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है उनको कई बार हिदायत दी गयी है कि अपनी फैक्ट्रियों में पानी की व्यवस्था करे जिससे फायर बिभाग को पानी लेने के लिए बार बार जाना ना पड़े लेकिन लोग उदाशीन है ऐसे लोगो को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है | 

बाईट - पी आर सरोज 

                   फायर अधिकारी 

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.