कानपुर: जाजमऊ इलाके में चमड़ा कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई. कारखाने में रखे केमिकल और चमड़ा पूरी तरह से जल गया. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि कमरे में धुएं का गुबार बनने लगा. वहीं स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. घटना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग में काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जिस चमड़ा कारखाने में आग लगी है वो पप्पू भाई की है. कारखाने के अंदर चमड़ा और केमिकल रखा हुआ था जो पूरी तरह से जल गया है जिससे काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
मोहम्मद नजीर स्थानीय निवासी