कानपुरः महानगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से परिजन घरों के बाहर निकल कर भागे. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
गडरिया मोहाल इलाके में बुधवार को दोपहर बाद बारदाने के गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बगल के घरों में भी फैल गई. इसके बाद क्षेत्र के लोग अपने घरों के बाहर निकल आए और आग बुझाने में जुट गए. लेकिन आग विकराल रूप लेने लगी तो लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने में जुटी हुई हैं.