ETV Bharat / state

कानपुर: बस के टायर में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बस के टायर से अचानक धुंआ उठने लगा. धुंआ बस में भर गया. इससे परेशान यात्री बस से कूदने लगे. बता दें कि बस प्रयागराज से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) जा रही थी.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:23 PM IST

etv bharat
बस के टायर में लगी आग.

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र में कन्नौज जैसा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, प्रयागराज में लगे माघ मेले से होकर श्रद्धालुओं से भरी एक बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रही थी. इसी बीच टूरिस्ट बस के टायरों से धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही बस रुकी तो सभी श्रद्धालु खिड़कियों से कूदने लगे.

बस के टायर में लगी आग.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ी को बेची हजारों सरकारी किताबें, अब अधिकारियों के फूले हांथ-पांव

बता दें कि कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) जा रही थी. बस में तय सीटों से ज्यादा यात्री थे. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. यात्रियों को कस्बे की दुकानों के नीचे रात गुजारनी पड़ी. बाद में पता चला कि ब्रेक जाम होने की वजह से पीछे के दोनों टायर सुलगने लगे थे. इससे निकला धुंआ बस में भर गया था.

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र में कन्नौज जैसा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, प्रयागराज में लगे माघ मेले से होकर श्रद्धालुओं से भरी एक बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रही थी. इसी बीच टूरिस्ट बस के टायरों से धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही बस रुकी तो सभी श्रद्धालु खिड़कियों से कूदने लगे.

बस के टायर में लगी आग.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ी को बेची हजारों सरकारी किताबें, अब अधिकारियों के फूले हांथ-पांव

बता दें कि कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) जा रही थी. बस में तय सीटों से ज्यादा यात्री थे. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. यात्रियों को कस्बे की दुकानों के नीचे रात गुजारनी पड़ी. बाद में पता चला कि ब्रेक जाम होने की वजह से पीछे के दोनों टायर सुलगने लगे थे. इससे निकला धुंआ बस में भर गया था.

Intro:कानपुर :- कानपुर में होते होते बचा कन्नौज जैसा अग्निकांड हादसा ।

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के घाटमपुर चौराहा पर कन्नौज जैसा हादसा होते होते बच गया आपको बता देंगे प्रयागराज माघ मेले से होकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस के टायरों से दुआ निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया बस रुकते ही खबर आए श्रद्धालु खिड़कियों से कूदने लगे जांच में पता चला कि ब्रेक जाम होने से पीछे के दोनों टायर्स सुलगने लगे लगे थे


Body:आपको बता देगी कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जा रही थी बस में तह सीटो से ज्यादा यात्री थे घाटमपुर चौराहे पर पहुंचते ही बस के टायरों से तेज धुआं निकलने लगा बस ड्राइवर ने बस रोक दी बदबू और धुआं देख यात्री घबरा गए , रुकते ही श्रद्धालुओं में निकलने की भगदड़ मच गई कई लोग खिड़कियों से कूदने लगे ऑल ब्रेक शू जाम होने की वजह से गाड़ी के टायरों में सुलग ने की वजह से धुआं निकलने लगा था पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है यात्रियों को कस्बे की दुकानों के नीचे रात गुजारने पड़े ।

बाइट :- यात्री ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.