कानपुर: महानगर स्थित एच ब्लॉक चौराहे पर शनिदेव मंदिर के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा व थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया. ट्रक में केमिकल के साथ कपड़ों की थान रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिससे ट्रक से धुआं निकलने लगा.
ट्रक में केमिकल और कपड़ों की थान लदी हुई थी, जिसमें कपड़ों की कुछ थान कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में उतरनी थी. ट्रक माल लादकर गाजियाबाद से चलकर कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा. जहां माल उतारने के बाद ट्रक एच ब्लॉक चौराहे के शनिदेव मंदिर के पास पहुंचा, जहां ट्रक में धुआं निकलने लगा. राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. ट्रक को साइड लगाकर जैसे ही ड्राइवर विमलेश ने डाला खोला तो अंदर से आग की लपटें निकल रही थीं.
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व बाबू पुरवा थानाध्यक्ष के साथ किदवई नगर थाना फोर्स व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अचानक ट्रक में लगी आग से रोड पर यातायात बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में सड़क को जाम मुक्त करा लिया. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से कंटेनर में आग लगी थी. वही कंटेनर में लदे सामान के साथ-साथ कंटेनर की बॉडी में भी आग की चपेट में आ गई.