कानपुरः जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक केमिकल गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की लपटों ने धीरे-धीरे विकराल रूप लेना शुरू कर दिया. आग की उठती हुई लपटों व धुंए को देखकर आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस व फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली इलाके में दोपहर के समय एक केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठता देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बर्रा थाना पुलिस और दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के दौरान किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने की वजह से लाखों के नुकसान की बात सामने आई है. फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप