कानपुरः जिले के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को कारतूस सप्लाई करने वाला जय वाजपेयी लग्जरी कार में विधानसभा का फर्जी पास चस्पा करके चलता था. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है. फर्जीवाड़ा सामने आने पर अब जय वाजपेयी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में FIR दर्ज की गई. वहीं विजय नगर में मिली तीनों कारों के बारे में काकादेव पुलिस और तथ्य जुटा रही है.
बता दें कि जय वाजपेयी और उसके साथी राहुल पर दर्ज FIR दर्ज हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी कार में विधायक और सचिवालय का पास लगाकर घूमते थे. पुलिस की जांच में यह पास फर्जी पाए गए हैं. वहीं इन आरोपियों के खिलाफ कूटरचित पास बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही काकादेव थाने में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस और साक्ष्य जुटाने में लग गई.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली गुड़िया बोली- पुलिस ने मदद करने से किया था मना
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जय वाजपेयी को बिकरू कांड में 120 बी के तहत जेल भेजा गया है. वहीं उसके पास से 3 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. इसमें विधायक और सचिवालय का पास लगा था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह पास कूटरचित है, फर्जी हैं. इसके बाद जय वाजपेयी और राहुल के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच भी की जा रही है.