कानपुर: ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको ऐसा कंटेट अक्सर ही देखने को मिलता है जिसे दर्शकों को सिनेमाघर में नहीं दिखाया जा सकता है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म से दूर हो रहे हैं. दर्शकों की रुचि वाली फिल्में होंगी तो वह थिएटर में भी देखेंगे और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी. यह कहना है फजलगंज निवासी फिल्म निर्देशक नमन मेहरा का. तीन जनवरी को उनकी फिल्म 'यह सवाल ही क्यों बनाया' ओटीटी प्लेटफार्म पॉकेट पर रिलीज हो रही है.
नमन का कहना है ओटीटी प्लेटफार्म पॉकेट पर यह कानपुर की पहली मूवी है जिसे चुना गया है. नमन इस बात से बेहद उत्साहित हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं.
शहर के गली-मोहल्लों में हुई शूटिंग: नमन ने कहा कि इस मूवी को बनाने से पहले करीब ढाई माह तो केवल स्क्रिप्ट तैयार करने में लग गए. इसके बाद जब शूटिंग की लोकेशन को लेकर चर्चा हुई, तो तय किया कि लोकल गली-मोहल्लों में ही सीन शूट करेंगे. इससे लोगों की रुचि बढ़ती हैं, क्योंकि जब वह अपने आपास की जगह टीवी पर देखते हैं तो उन्हें यह उत्सुकता रहती है कि आखिर जिस गली से उनका निकलना होता है, वहीं मूवी की शूटिंग हो गई। कानपुर-लखनऊ हाईवे, घंटाघटर, फजलगंज समेत कई क्षेत्रों में शूटिंग हुई.
साल 2014 में लापतागंज से हुई थी अभिनय की शुरुआत: नमन से जब पूछा गया कि आखिर अभिनय के क्षेत्र से कैसे जुड़े? इस सवाल के जवाब में बताया कि साल 2014 में लापतागंज से अभिनय की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा बाला फिल्म में कॉस्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया. वहीं, उन्होंने बताया, कि हाईवे, तमाशा, रेड जैसी फिल्मों में सहायक के तौर पर अभिनय कर चुके हैं.