कानपुर: शहर के रायपुरवा थाना स्थित तेजाब मिल कैम्पस में कुछ दिनों पहले पुलिस को एक 60 वर्षीय महिला शिक्षक का शव मिला था. जिस कमरे में शव मिला था, वहां एक बोर्ड पर लिखा था कि दो पड़ोसियों ने महिला की हत्या की है. गुरुवार को कानपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार (Kanpur Teacher Murder Case Solved) कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में पांच टीमें गठित की थीं. महिला शिक्षक छब्बालाल के हाता में रहती थी. वहां ही रहने वाले धर्मेंद्र वर्मा ने शराब पीकर पहले उनका गला घोंटा, फिर रजाई में जलाकर मार डाला. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया. डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि इस केस में इंस्पेक्टर संतोष गौड़ और उनकी टीम ने अच्छा काम किया. पुलिस आयुक्त की ओर से पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है.
टीचर के कारण पिता से होता था विवाद: महिला शिक्षक के आरोपी धर्मेंद्र के पिता से संबंध थे. इस बात से वह बहुत चिढ़ता था. महिला शिक्षक को लेकर घर पर आए दिन विवाद होता था. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने कहा कि जब महिला शिक्षक का मोबाइल ऑन हुआ, तो जांच में तेजी आयी. पुलिस ने धर्मेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल लिया.
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया, कि महिला टीचर के कारण उसका अपने पिता वीरेंद्र वर्मा से आए दिन विवाद होता था. वह 8 जनवरी को महिला शिक्षक के कमरे में गया. उसका गला घोंटा और फिर रजाई में ही उसे जलाकर मार डाला.
अपने भाई के पास जाकर छिपा था धर्मेंद्र: डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि धर्मेंद्र अपने भाई के पास जाकर छिपा हुआ था. पुलिस टीम ने धर्मेंद्र को वहीं से अरेस्ट किया.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में दिख रही त्रेतायुग झलक, सूर्य स्तंभ करा रहे सूर्यवंशी रामनगरी का एहसास