कानपुरः जिले के सरवनखेड़ा थाना इलाके के तरौंदा गांव में सेना के जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सेना के जवान की पत्नी ने की खुदकुशी
आपको बता दें कि जिले के सचेंडी थाना के गदनखेड़ा की निवासी अनुपमा का विवाह आठ साल पहले तरौंदा गांव निवासी फौजी श्याम सिंह से हुआ था. उसका पांच साल का एक बेटा निशांत है. श्याम सिंह की तैनाती देहरादून में है, लेकिन छह माहीने पहले उसे लद्दाख के चीन बार्डर पर भेजा गया है. अनुपमा देहरादून में ही रहती है. 16 फरवरी को छुट्टी लेकर श्याम सिंह पत्नी के साथ गांव आया था.
परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात पर पहले विवाद हुआ. इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गये. जब काफी देर तक पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकली तो पति ने जाकर देखा, तो उसके होश फाख्ता हो गये. अनुपमा का शव पंखे से लटका मिला. जानकारी मिलने पर मायके पक्ष से भाई जितेंद्र सिंह सहित दूसरे गांव के लोग वहां पहुंचे. मृतका के भाई की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.