ETV Bharat / state

कानपुर: ससुराल में डर, किसने जलाया बहू का घर! - Kanpur Ghatampur jawahar nagar case

यूपी के कानपुर में ससुरालियों से परेशान एक महिला कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए घाटमपुर प्रशासन ने महिला और ससुरालियों के बीच समझौता कराया, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुर ने बहू के कमरे को आग के हवाले कर दिया. महिला ने किसी तरह अपनी और बच्चे की जान बचाई. मामले में आरोपी ससुर ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

घाटमपुर में घर में लगी आग.
घाटमपुर में घर में लगी आग.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:12 PM IST

कानपुर: ससुराल में प्रताड़ना से परेशान जिले की एक महिला न्याय पाने के लिए कानून की चौखट पर दर-दर भटक रही थी. इस मामले में घाटमपुर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए महिला और ससुरालियों के बीच बातचीत कर समझौता कराया, जिसके बाद महिला घर पहुंची. इसके कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने फिर से अपना हाईवोल्टेज ड्रामा दोबारा शुरू कर दिया. पीड़ित महिला के ससुर ने बहू के कमरे को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं जब इस मामले में महिला के ससुर से बातचीत की गई, तो उसने आग लगाने का आरोप तहसीलदार विनीत कुमार के ऊपर मढ़ दिया.

देखें रिपोर्ट.

घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी अपने हक की लड़ाई लड़ रही थी. महिला, आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद जब वापस अपने ससुराल पहुंची, तो महिला के ससुर ने उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचते ही ससुर ने कमरे में आग लगा दी. इसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाकर नीचे भागी और आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं अब तक पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है.

क्या है पूरा मामला
जिले के जवाहर नगर में रहने वाली रीता देवी के पति की मौत के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है. महिला को घर से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद पीड़िता लगातार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है. बीते कई दिनों से महिला आलाधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर धरना दे रही थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता और ससुरालियों के बीच सुलह कराया. लेकिन पुलिस के जाते ही ससुरालियों का ड्रामा फिर शुरू हो गया. वहीं इस बार ससुर ने जान से मारने की नीयत से कमरे में आग लगा दी. आग लगते ही पीड़िता कमरे से बाहर की ओर भागी और इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया.

ससुर ने तहसीलदार पर लगाया आरोप
वहीं इस मामले में पूछने पर पीड़िता के ससुर जसवंत सिंह ने तहसीलदार पर आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल तहसीलदार ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

तहसीलदार ने बताया
तहसीलदार विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन धरने पर बैठी महिला को लेकर वे पुलिस महकमे के साथ उसके ससुराल पहुंचे थे. तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी मन-मुटाव खत्म करने की बात कही थी. इसी कड़ी में ससुराल पक्ष ने बहु को स्वीकार कर लिया था, लेकिन पुलिस महकमे के जाने के बाद ससुर जसवंत ने अपनी बहू रीता को फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पीड़िता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आग ससुर ने लगाई है. वह मंगलवार बीती रात ही घर वापस आयी थी. घर आने के कुछ समय बाद ही उसके ससुर ने धमकाना शुरू कर दिया और उसके बाद कमरे में आग लगा दी. आग लगने के बाद रीता अपने बच्चों समेत जान बचाकर किसी तरह नीचे भागी. फिलहाल पीड़िता के मामले में अभी तक उसे किसी भी ओर से न्याय नहीं मिला है. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

कानपुर: ससुराल में प्रताड़ना से परेशान जिले की एक महिला न्याय पाने के लिए कानून की चौखट पर दर-दर भटक रही थी. इस मामले में घाटमपुर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए महिला और ससुरालियों के बीच बातचीत कर समझौता कराया, जिसके बाद महिला घर पहुंची. इसके कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने फिर से अपना हाईवोल्टेज ड्रामा दोबारा शुरू कर दिया. पीड़ित महिला के ससुर ने बहू के कमरे को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं जब इस मामले में महिला के ससुर से बातचीत की गई, तो उसने आग लगाने का आरोप तहसीलदार विनीत कुमार के ऊपर मढ़ दिया.

देखें रिपोर्ट.

घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी अपने हक की लड़ाई लड़ रही थी. महिला, आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद जब वापस अपने ससुराल पहुंची, तो महिला के ससुर ने उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचते ही ससुर ने कमरे में आग लगा दी. इसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाकर नीचे भागी और आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं अब तक पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है.

क्या है पूरा मामला
जिले के जवाहर नगर में रहने वाली रीता देवी के पति की मौत के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है. महिला को घर से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद पीड़िता लगातार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है. बीते कई दिनों से महिला आलाधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर धरना दे रही थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता और ससुरालियों के बीच सुलह कराया. लेकिन पुलिस के जाते ही ससुरालियों का ड्रामा फिर शुरू हो गया. वहीं इस बार ससुर ने जान से मारने की नीयत से कमरे में आग लगा दी. आग लगते ही पीड़िता कमरे से बाहर की ओर भागी और इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया.

ससुर ने तहसीलदार पर लगाया आरोप
वहीं इस मामले में पूछने पर पीड़िता के ससुर जसवंत सिंह ने तहसीलदार पर आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल तहसीलदार ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

तहसीलदार ने बताया
तहसीलदार विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन धरने पर बैठी महिला को लेकर वे पुलिस महकमे के साथ उसके ससुराल पहुंचे थे. तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी मन-मुटाव खत्म करने की बात कही थी. इसी कड़ी में ससुराल पक्ष ने बहु को स्वीकार कर लिया था, लेकिन पुलिस महकमे के जाने के बाद ससुर जसवंत ने अपनी बहू रीता को फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पीड़िता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आग ससुर ने लगाई है. वह मंगलवार बीती रात ही घर वापस आयी थी. घर आने के कुछ समय बाद ही उसके ससुर ने धमकाना शुरू कर दिया और उसके बाद कमरे में आग लगा दी. आग लगने के बाद रीता अपने बच्चों समेत जान बचाकर किसी तरह नीचे भागी. फिलहाल पीड़िता के मामले में अभी तक उसे किसी भी ओर से न्याय नहीं मिला है. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.