ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना पुलिस के ऊपर एक किसान ने बेहद बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता के साथ उसकी पिटाई की, जिससे उसकी पसली टूट गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की है.

पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली
पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:38 AM IST

कानपुर: जिले के घाटमपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां सड़क के किनारे बैठे एक किसान को दारोगा और सिपाही ने मिलकर इतना मारा कि उसकी पसली टूट गई. पीड़ित किसान ने इस घटना की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की है. जहां क्षेत्रधिकारी घाटमपुर ने इस मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली.
पीड़ित किसान साहबलाल के मुताबिक, वह फरीदपुर के मजरा गुच्चुपुर का रहने वाला है. बीती शाम वह खेत से लौटकर रोड किनारे बैठ गया, जहां कुछ लोग ताश खेल रहे थे. तभी वहां दारोगा धीरज शर्मा एक सिपाही के साथ पहुंचे और ताश खेल रहे लोगों को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान दारोगा के जूते की ठोकर साहब लाल के सीने पर लग गई, जिससे उनकी पसली में गंभीर चोटें आ गईं. वहीं किसान को दर्द से कराहता देख दारोगा और सिपाही दोनों मौके से फरार हो गए.

वहीं इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को शिकायती पत्र देते हुए पूरी आपबीती बताई. इसके बाद क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने मामले की जांच कर पीड़ित को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.

कानपुर: जिले के घाटमपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां सड़क के किनारे बैठे एक किसान को दारोगा और सिपाही ने मिलकर इतना मारा कि उसकी पसली टूट गई. पीड़ित किसान ने इस घटना की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की है. जहां क्षेत्रधिकारी घाटमपुर ने इस मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली.
पीड़ित किसान साहबलाल के मुताबिक, वह फरीदपुर के मजरा गुच्चुपुर का रहने वाला है. बीती शाम वह खेत से लौटकर रोड किनारे बैठ गया, जहां कुछ लोग ताश खेल रहे थे. तभी वहां दारोगा धीरज शर्मा एक सिपाही के साथ पहुंचे और ताश खेल रहे लोगों को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान दारोगा के जूते की ठोकर साहब लाल के सीने पर लग गई, जिससे उनकी पसली में गंभीर चोटें आ गईं. वहीं किसान को दर्द से कराहता देख दारोगा और सिपाही दोनों मौके से फरार हो गए.

वहीं इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को शिकायती पत्र देते हुए पूरी आपबीती बताई. इसके बाद क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने मामले की जांच कर पीड़ित को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.