कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले किसान बाबू सिंह ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने इस मामले में पूर्व भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर को मुख्य आरोपी बनाया था. एक ओर जहां पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही थी. वहीं, दूसरी ओर कुछ दिनों पहले ही आरोपी प्रियरंजन ने अपने श्याम नगर स्थित घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अफसर के होश उड़ा दिए थे. मंगलवार को पुलिस को कोर्ट में इस मामले में जहां अपना पक्ष रखना था, वहीं उससे पहले सोमवार देर रात प्रियरंजन आशु और उसके दोस्त शिवम के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया.
दोस्त से कहा, निपट लेंगे: किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी प्रियरंजन आशु दिवाकर और उसके दोस्त शिवम के बीच जो बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. आडियो में आरोपी प्रियरंजन अपने दोस्त शिवम से जमीन संबंधी बातें करते हुए यह कह रहा है कि परेशान होने की कोई बात नहीं है, निपट लेंगे. उसकी जो जमीन की बात है, वह पूरी हो गई है. कॉल काटने से पहले दोस्त शिवम आरोपी से कह रहा है, ठीक है भैया कल बैठ लेते हैं. पूरी बातचीत के दौरान आरोपी और उसका दोस्त शिवम गाली का प्रयोग भी करते हैं. ऑडियो में धारा 306 में मुकदमा दर्ज होने की बात सुनाई दे रही है.
बोला था आरोपी, किसान की हुई हत्या: किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में कुछ दिनों पहले जब आरोपी प्रियरंजन आशु ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं पर किसान बाबू सिंह की हत्या का आरोप लगाया था. आरोपी का कहना था किसान बाबू सिंह ने ट्रेन से कटकर जान नहीं दी. बल्कि, उनकी हत्या की गई थी. आरोपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही लगातार पुलिस में संपर्क होने के साक्ष्य भी दिखाए थे. अब इस मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा. अफसरों का दावा है कि वह पक्ष रखने के दौरान आरोपी को पूरी तरह से झूठा साबित कर देंगे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपनी ओर से आवेदन देंगे.
यह भी पढ़े-किसान की आत्महत्या मामले में पुलिस ने कराई मुनादी, आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर