कानपुरः पूरे देश भर में सोमवार से गणेश चतुर्थी के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं बप्पा का स्वागत करने में कानपुर भी पीछे नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- हरियाणा : यहां है गणपति की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा, 10 साल में बनकर हुई है तैयार
शहर में ऐसा अनोखे और अद्भुत मंदिर है, जहां भगवान गणपति अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं. शहर के घंटाघर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर यहां का सबसे प्रतिष्ठित और पुराना गणेश मंदिर है. इस मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने को आते हैं.
इसे भी पढ़ें:- गणेश चतुर्थी स्पेशल: पूरे देश में नहीं है राजसमंद के इस मंदिर जैसी प्रतिमा
इस मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की संगमरमर के पत्थर की मूर्ति के अलावा उनके सामने पीतल के गणेश भगवान के साथ रिद्धि और सिद्धि भी विराजमान हैं. इस मंदिर में भगवान गणेश के दोनों बेटों शुभ और लाभ को भी स्थापित किया गया है.