कानपुर: जिले के रावतपुर स्थित गोपाला टावर में रहने वाली महिला डॉक्टर को उसके परिजनों ने 18 फरवरी से घर में बंधक बनाया था. पीड़ित डॉक्टर ने महिला आयोग को मेल के जरिए इसकी शिकायत की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने तत्काल कानपुर एसएसपी को निर्देश देते हुए डॉक्टर को मुक्त कराने की बात कही. इस पर कल्याणपुर पुलिस ने गोपाला टावर जाकर महिला डॉक्टर को मुक्त कराया. पुलिस ने महिला डॉक्टर को सुरक्षा के बीच लखनऊ भेज दिया. वहीं महिला डाक्टर ने अपने परिजनों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया.
गैर बिरादरी में शादी करने की बात पर बनाया बंधक
गोपाला टावर में रहने वाले दंपति की बेटी लाइफ साइंस में रिसर्च कर रही है. साथ ही वह लाइफ साइंस की कई कंपनियों में काम कर भी चुकी है. फरवरी में उसे बेंगलुरू की एक मशहूर लाइफ साइंस कंपनी ने नौकरी का ऑफर दिया था, जिसको लेकर वह 14 फरवरी को अपने घर गोपाला टावर आई. यहां उसने एक गैर जाति युवक से विवाह करने की बात भी परिजनों को बताई. इस पर महिला डॉक्टर के माता-पिता और मामा ने उसे बंधक बना लिया. परिजन उसे बिरादरी में ही विवाह करने का दबाव डाल रहे थे. लगातार घर में बंधक बनी युवती ने अपने वकील के माध्यम से महिला आयोग को मेल के जरिए शिकायत की.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महिला डॉक्टर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने एसएसपी कानपुर को तत्काल मामले की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. एसएसपी के निर्देश पर कल्याणपुर पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार दोपहर गोपाला टावर में छापेमारी की, जहां स्वजनों की कैद से युवती को मुक्त कराया गया. पुलिस युवती समेत उसके परिजनों को कल्याणपुर थाने ले आई, जहां पर पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा में लखनऊ भेजने की गुहार लगाई. पीड़िता ने परिजनों के खिलाफ कोई भी विधिक कार्रवाई करने से भी इनकार किया है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता को पुलिस सुरक्षा के बीच लखनऊ भेजा जा रहा है.