ETV Bharat / state

सुनिए शेर सिंह राणा की कहानी, उन्हीं की जुबानी

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:14 PM IST

जमानत पर रिहा हुए शेर सिंह राणा मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां कानपुर पहुंचे. शेर सिंह राणा पर बेहमई कांड की मुख्य आरोपी फूलन देवी की हत्या का आरोप है. ईटीवी भारत ने इनसे खास बात चीत की है.

शेर सिंह राणा.
शेर सिंह राणा.

कानपुरः शेर सिंह राणा के ऊपर बेहमई कांड की मुख्य आरोपी फूलन देवी की हत्या का आरोप है. इसके चलते उन्हें लगभग 14 साल जेल में काटने पड़े और मुकदमा अभी भी हाई कोर्ट में चल रहा है. इनका तिहाड़ जेल से फरार होना आज भी चर्चा की विषय है. हालांकि कुछ दिनों बाद शेर सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं यह भी कहा जाता है कि यह अफगानिस्तान जाकर हिंदुओं के अंतिम सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भारत लाए थे.

शेर सिंह राणा से खास बात चीत.

बेहमई कांड के आरोपी फूलन देवी की हत्या का है आरोप

शेर सिंह राणा के ऊपर फूलन देवी की हत्या का आरोप है. इसकी वजह से वह 14 साल की सजा भी काट चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें न्याय की उम्मीद है. हाई कोर्ट में उनका मामला चल रहा है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह वहां से निर्दोष साबित होंगे.

बेहमई नरसंहार कांड को लेकर जाने क्या कहा

बेहमई नरसंहार कांड को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा. यह बात जरूर है कि 40 साल बीत गए, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. लोगों की पीढ़ियां गुजर गईं. बता दें कि शेर सिंह राणा 2004 में तिहाड़ जेल से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें- याद है आपको वो नरसंहार, आज ही के दिन हुआ था 'बेहमई कांड'

फर्जी पासपोर्ट से पहुंचे अफगानिस्तान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अफगानिस्तान गए थे और वहां से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाए थे. इस मामले में उनके खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए भी मामला विचाराधीन है. उन्होंने बेवर में पृथ्वीराज चौहान की एक समाधि स्थल भी बनवाई है.

कानपुरः शेर सिंह राणा के ऊपर बेहमई कांड की मुख्य आरोपी फूलन देवी की हत्या का आरोप है. इसके चलते उन्हें लगभग 14 साल जेल में काटने पड़े और मुकदमा अभी भी हाई कोर्ट में चल रहा है. इनका तिहाड़ जेल से फरार होना आज भी चर्चा की विषय है. हालांकि कुछ दिनों बाद शेर सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं यह भी कहा जाता है कि यह अफगानिस्तान जाकर हिंदुओं के अंतिम सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भारत लाए थे.

शेर सिंह राणा से खास बात चीत.

बेहमई कांड के आरोपी फूलन देवी की हत्या का है आरोप

शेर सिंह राणा के ऊपर फूलन देवी की हत्या का आरोप है. इसकी वजह से वह 14 साल की सजा भी काट चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें न्याय की उम्मीद है. हाई कोर्ट में उनका मामला चल रहा है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह वहां से निर्दोष साबित होंगे.

बेहमई नरसंहार कांड को लेकर जाने क्या कहा

बेहमई नरसंहार कांड को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा. यह बात जरूर है कि 40 साल बीत गए, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. लोगों की पीढ़ियां गुजर गईं. बता दें कि शेर सिंह राणा 2004 में तिहाड़ जेल से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें- याद है आपको वो नरसंहार, आज ही के दिन हुआ था 'बेहमई कांड'

फर्जी पासपोर्ट से पहुंचे अफगानिस्तान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अफगानिस्तान गए थे और वहां से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाए थे. इस मामले में उनके खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए भी मामला विचाराधीन है. उन्होंने बेवर में पृथ्वीराज चौहान की एक समाधि स्थल भी बनवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.