कानपुर : जिले के घाटमपुर विधानसभा का मतदान जारी है. इस दौरान ईवीएम खराब होने की भी बात सामने आई है. घाटमपुर के पतारा आदर्श बूथ में मतदान से पहले ही ईवीएम खराब हो गई. पोलिंग संख्या 161 का तीन नंबर बूथ की मशीन खराब हो गई. जिसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और रिजर्व पोलिंग टीम ने ईवीएम मशीन बदली. इस दौरान लगभग 45 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा, जिसके चलते लोगों की लंबी लाइनें मतदान केंद्र पर लग गई. मशीन बदलने के बाद उन स्थानों पर दोबारा मतदान शुरू हुआ.
घाटमपुर उपचुनाव: जानिए चुनाव से पहले कहां खराब हुई ईवीएम मशीन - ghatampur byelection 2020
कानपुर के घाटमपुर विधानसभा सीट में मतदान शुरू हो चुके हैं. वहीं मतदान से पहले ही कई जगहों की ईवीएम मशीन खराब हो गई. जिसके कारण मतदाताओं को मायूस होना पड़ा.
![घाटमपुर उपचुनाव: जानिए चुनाव से पहले कहां खराब हुई ईवीएम मशीन घाटमपुर उपचुनाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9410476-51-9410476-1604377041588.jpg?imwidth=3840)
घाटमपुर उपचुनाव.
कानपुर : जिले के घाटमपुर विधानसभा का मतदान जारी है. इस दौरान ईवीएम खराब होने की भी बात सामने आई है. घाटमपुर के पतारा आदर्श बूथ में मतदान से पहले ही ईवीएम खराब हो गई. पोलिंग संख्या 161 का तीन नंबर बूथ की मशीन खराब हो गई. जिसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और रिजर्व पोलिंग टीम ने ईवीएम मशीन बदली. इस दौरान लगभग 45 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा, जिसके चलते लोगों की लंबी लाइनें मतदान केंद्र पर लग गई. मशीन बदलने के बाद उन स्थानों पर दोबारा मतदान शुरू हुआ.
घाटमपुर उपचुनाव
घाटमपुर उपचुनाव