कानपुर: तनख्वाह से जो भविष्य निधि (पीएफ) की राशि संबंधी कटौती होती है, उस पर मिलने वाले सालाना ब्याज का इंतजार लाखों कर्मचारियों को रहता है. इस वित्तीय वर्ष (2022-23) का ब्याज भविष्य निधि कार्यालय (पीएफ आफिस) से अपडेट हो रहा है. हालांकि इसमें देरी भी हुई है, जिससे लाखों खाताधारक परेशान थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. खातों को अपडेट करने का काम शुरू हो चुका है.
पीएफ के ब्याज की राशि अपडेट होने में इसलिए हो रही देरी : पीएफ राशि का ब्याज अपडेट का मैसेज नहीं आया तो कर्मचारी परेशान हो गए. उन्होंने भविष्य निधि कार्यालयों में जानकारी की तो पता चला कि तकनीकी कारणों से देर हो रही है. वहीं, सर्वोदय नगर स्थित अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई सालों से इस व्यवस्था का संचालन दिल्ली स्थित मुख्यालय से हो रहा था. मगर, साल 2022-23 (वित्तीय वर्ष) में अचानक व्यवस्था बदली गई और इसका जिम्मा क्षेत्रीय कार्यालयों को दे दिया गया. काम का बोझ अधिक होने के चलते क्षेत्रीय कार्यालयों से पीएफ के ब्याज की राशि अपडेट होने में देरी हो गई. हालांकि अफसरों का कहना है कि अब यह काम शुरू हो चुका है. उपभोक्ता अपनी पासबुक अपडेट कर पता कर सकते हैं कि ब्याज की राशि आई या नहीं.
जोनल स्तर पर छह हजार प्रतिष्ठानों की जानकारी अपडेट नहीं : केंद्रीय अपर निधि भविष्य आयुक्त (जोनल एसीसी) कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उप्र में 6000 प्रतिष्ठान ऐसे हैं, जहां ब्याज राशि को अभी अपडेट नहीं किया गया है. इनमें पांच हजार से अधिक प्रतिष्ठान नोएडा से हैं, जबकि कानपुर कार्यालय से जुड़े केवल 10 प्रतिष्ठान ही हैं, जिन्हें पीएफ ब्याज राशि को अपडेट करना है.
ऐसे चेक करें अपना पीएफ और ब्याज: पीएफ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोई भी खाताधारक अगर अपना पीएफ और ब्याज की राशि चेक करना चाहता है तै ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाए. यहां इम्प्लॉय पोर्टल पर अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) फीड करे. इसके बाद पासवर्ड डालकर पासबुक पर पीएफ जमा और ब्याज की जानकारी ले सकता है. इसके अलावा उपभोक्ता कार्यालय के टोल फ्री नंबर- 14470 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. वहीं इस बारे में आल इंडिया ईपीएफ स्टाफ संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला कहते हैं कि लाखों खाताधारकों की पीएफ के ब्याज की राशि को अपडेट किया जा रहा है. कुछ दिक्कतों के चलते इस सत्र में देरी हुई. आगामी सत्र से सभी को समय से जानकारी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना के तहत उच्च पेंशन का विकल्प कैसे चुनें ?
यह भी पढ़ें : EPFO ने 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर पर लिया बड़ा फैसला, जानें कितना मिलेगा ब्याज