ETV Bharat / state

कानपुर: स्मार्ट हेलमेट बचाएगा लोगों की जान, हादसा होने पर मिलेगी पुलिस समेत एंबुलेंस को सूचना - up news

आईआईटी कानपुर में चल रही हैकथॉन में चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने खास तरीके का हेलमेट तैयार किया है. इस हेलमेट में लगा सेंसर और जीपीएस दुर्घटना की जानकारी एंबुलेंस और परिजनों को देगा.

चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्मार्ट हेलमेट का आविष्कार किया.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 4:26 PM IST

कानपुर: भारत में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है, जिसका कारण है रोड एक्सीडेंट. वहीं लगभग पांच लाख लोग हर साल रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवा देते हैं. इनमें से 30 फीसदी लोगों की मौत का कारण समय से इलाज न मिल पाना और दुर्घटना की जानकारी न होना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कुछ छात्रों ने ऐसा हेलमेट तैयार किया है, जो हादसा होने पर तत्काल हादसे की सूचना पुलिस, अस्पताल और परिजनों को देगा. इतना ही नहीं उस हेलमेट में लगे सेंसर और जीपीएस की मदद से वह इन सब को दुर्घटना की लोकेशन भी भेजेगा, ताकि किसी को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो.

चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्मार्ट हेलमेट का आविष्कार किया.

इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया खास हेलमेट...

  • कानपुर आईआईटी में चल रही हैकथॉन में चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट हेलमेट तैयार किया है.
  • छात्रों का कहना है कि रोड दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए उनको यह हेलमेट बनाने का विचार आया.

साधारण हेलमेट का किया गया है प्रयोग...

  • स्मार्ट हेलमेट में एक साधारण हेलमेट का प्रयोग किया गया है, जिसके अंदर कई प्रकार के सेंसर सहित जीपीएस लगे हैं.
  • हेलमेट में एक मेमोरी लगी है, जिसमें परिजनों के कॉन्टेक्ट नम्बर सेव रहेंगे.
  • जीपीएस के माध्यम से दुर्घटनास्थल के पास के थाने और एंबुलेंस को मैसेज के जरिए दुर्घटना की सूचना यह हेलमेट पहुंचाएगा.

हाथ से गिरने पर नहीं करेगा काम...

  • यह हेलमेट तभी काम करेगा जब इसको पहनने वाला राइडर इसमें लगे पुश ऑन बटन को ऑन करेगा.
  • हेलमेट आपके हाथ से यदि गिरता है तो यह किसी प्रकार की सूचना नहीं भेजेगा.

कैसे काम करेगा हेलमेट...

  • स्मार्ट हेलमेट राइडर पहनकर अगर कोई किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो गिरने पर जनरेट होने वाले वाइब्रेशन से इसमें लगे सेंसर को दुर्घटना की जानकारी होगी.
  • जीपीएस के माध्यम से संबंधित लोगों को लोकेशन मैसेज करेगा, जिससे सभी को समय से जानकारी होगी और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय रहते बचाया जा सकेगा.

कानपुर: भारत में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है, जिसका कारण है रोड एक्सीडेंट. वहीं लगभग पांच लाख लोग हर साल रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवा देते हैं. इनमें से 30 फीसदी लोगों की मौत का कारण समय से इलाज न मिल पाना और दुर्घटना की जानकारी न होना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कुछ छात्रों ने ऐसा हेलमेट तैयार किया है, जो हादसा होने पर तत्काल हादसे की सूचना पुलिस, अस्पताल और परिजनों को देगा. इतना ही नहीं उस हेलमेट में लगे सेंसर और जीपीएस की मदद से वह इन सब को दुर्घटना की लोकेशन भी भेजेगा, ताकि किसी को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो.

चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्मार्ट हेलमेट का आविष्कार किया.

इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया खास हेलमेट...

  • कानपुर आईआईटी में चल रही हैकथॉन में चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट हेलमेट तैयार किया है.
  • छात्रों का कहना है कि रोड दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए उनको यह हेलमेट बनाने का विचार आया.

साधारण हेलमेट का किया गया है प्रयोग...

  • स्मार्ट हेलमेट में एक साधारण हेलमेट का प्रयोग किया गया है, जिसके अंदर कई प्रकार के सेंसर सहित जीपीएस लगे हैं.
  • हेलमेट में एक मेमोरी लगी है, जिसमें परिजनों के कॉन्टेक्ट नम्बर सेव रहेंगे.
  • जीपीएस के माध्यम से दुर्घटनास्थल के पास के थाने और एंबुलेंस को मैसेज के जरिए दुर्घटना की सूचना यह हेलमेट पहुंचाएगा.

हाथ से गिरने पर नहीं करेगा काम...

  • यह हेलमेट तभी काम करेगा जब इसको पहनने वाला राइडर इसमें लगे पुश ऑन बटन को ऑन करेगा.
  • हेलमेट आपके हाथ से यदि गिरता है तो यह किसी प्रकार की सूचना नहीं भेजेगा.

कैसे काम करेगा हेलमेट...

  • स्मार्ट हेलमेट राइडर पहनकर अगर कोई किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो गिरने पर जनरेट होने वाले वाइब्रेशन से इसमें लगे सेंसर को दुर्घटना की जानकारी होगी.
  • जीपीएस के माध्यम से संबंधित लोगों को लोकेशन मैसेज करेगा, जिससे सभी को समय से जानकारी होगी और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय रहते बचाया जा सकेगा.
Intro:ETV BHARAT EXCLUSIVE

कानपुर :- स्मार्ट हेलमेट बचाएगा लोगो की जान , हादसा होने पर सूचित करेगा पुलिस परिवार और अस्पताल को ।

भारत में हर 4 मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है जिसका कारण है रोड एक्सीडेंट और लगभग 5 लाख लोग भारत में हर साल रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवा देते हैं इनमें से 30 फ़ीसदी लोग की मौत का कारण समय से इलाज ना मिल पाना और दुर्घटना की जानकारी ना होना होता है । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि कुछ छात्रों ने कैसा हेलमेट तैयार किया है जो हादसा होने पर तत्काल हादसे की सूचना पुलिस अस्पताल व परिजनों को देगा इतना ही नहीं उस हेलमेट में लगे सेंसर में लगे जीपीएस की मदद से वह इन सब को दुर्घटना की लोकेशन भी भेजेगा ताकि किसी को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो






Body:आपको बता दें की आईआईटी कानपुर में चल रही हैकथॉन में चेन्नई के कारपागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने यह हेलमेट तैयार किया है उनका कहना है कि देश में हो रोड दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए उनको यह हेलमेट बनाने का विचार आया ।


साधारण हेलमेट का किया गया है प्रयोग ।


स्मार्ट हेलमेट में एक साधारण हेलमेट का प्रयोग किया गया है इसमें खास है तो इसमें लगा सेंसर जिसके अंदर कई प्रकार के सेंसर लगे हैं और जीपीएस लगा है जो दुर्घटना की लोकेशन परिजनों पुलिस और पास के अस्पताल को देगा इसमें एक मेमोरी लगी है जिसमें परिजनों के कॉन्टेक्ट सेव रहेंगे और जीपीएस के माध्यम से दुर्घटना के पास के थाने और एंबुलेंस को मैसेज के जरिए दुर्घटना की सूचना यह हेलमेट पहुंचाएगा ।


हाथ से गिरने पर नही करेगा काम।


यह हेलमेट तभी काम करेगा जब इसको पहनने वाला राइडर इसमें लगे पुश ऑन बटन को ऑन करेगा आदि से पहने गा मान लीजिए अगर यह हेलमेट आपके हाथ से गिरता है तो यह किसी प्रकार की सूचना नहीं भेजेगा क्योंकि यह तभी काम करना चालू करेगा जब राइडर इसमें लगे पुरुषों के बटन को ऑन करेगा ।


कैसे काम करेगा हेलमेट ।


यह स्मार्ट हेलमेट राइडर पहनकर अगर किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो गिरने पर जनरेट होने वाले वाइब्रेशन से इसमें लगे सेंसर को दुर्घटना की जानकारी होगी जिसके बाद इसमें लगे जीपीएस के माध्यम से वह पास के थाने और अस्पताल और परिजनों को दुर्घटना की लोकेशन मैसेज करेगा जिससे सभी को समय से जानकारी होगी और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय रहते बचाया जा सकेगा ।





Conclusion:यह स्मार्ट हेलमेट स्मार्ट बनता है इसमें लगे सेंसर से आपको बता दें कि यह केवल दो पहिया वाहनों में नहीं बल्कि कार मैं भी लगाया जा सकता है जिससे कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर यह उसी प्रकार से काम करेगा आज के सिनेरियो को देखते हुए यह आने वाले समय में देश हित में बहुत लाभकारी होगा क्योंकि भारत देश में रोड एक्सीडेंट में 30% लोग केवल समय से इलाज ना मिल पाने और सूचना ना मिल पाने के कारण सड़क हादसों में अपनी जान गवा देते हैं लेकिन इसी स्मार्ट हेलमेट के बाद समय से सूचना मिलने और सही जगह का पता होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाना आसान और सहूलियत भरा हो जाएगा ।


बाइट :- अम्मू जे शाजान , छात्रा

बाइट :- सुदर्शन एम , छात्र 


अखण्ड प्रताप सिंह

कानपुर ।

Last Updated : Jul 13, 2019, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.