कानपुरः नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोमवार को टाटमिल चौराहे से एक ई-रिक्शे से करीब 250 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की है. जिसके बाद मौके पर मौजूद कर्नल आलोक नारायण ने प्लास्टिक मालिक से 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला. वहीं जानकारी के अनुसार प्लास्टिक के यह कैरीबैग नयागंज जा रहे थे. इस दौरान सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित, राजस्व निरीक्षक नितेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे.
10 बोरी माल हुआ बरामद
प्रवर्तन दस्ते ने बताया कि मालवाहक गाड़ियों को प्रतिबंधित पॉलीथीन के लिए चेक किया जा रहा था. तभी एक ई-रिक्शा, लोडर नंबर यूपी 78 एफटी 8093 पकड़ा गया. जिसमें 10 बोरियों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरीबैग लोड थे. पकड़ा गया माल ट्रांसपोर्ट नगर से नयागंज जा रहा था.
निगम मुख्यालय में रखा गया माल जब्त
जानकारी के अनुसार पकड़े गए प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबैगों का कुल वजन 250 किलो है. वहीं माल के मालिक से जुर्माने के रूप में 25 हजार रुपए वसूला गया. जब्त किया पूरा माल नगर निगम मुख्यालय स्टोर में रख दिया गया है. जहां से इसको भाऊपुर पनकी कूड़ा प्लांट नष्ट करने हेतु भेज दिया जाएगा.