कानपुर: नौबस्ता थाना पुलिस की 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें अपराधी शाहरुख के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने इनामी शातिर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराधी शाहरुख कुछ लोगों से मिलने के वास्ते अर्रा गांव में बैठा हुआ है. लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए हुए उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो शातिर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग होता देख जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधी के ऊपर फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वह गिर गया. मौका देखते ही पुलिस ने घायल को बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार अपराधी शाहरुख पर गंभीर धाराओं में 6 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पकड़े गए शातिर के पास से एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.