कानपुरः जिले में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है. तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि तीनों शातिर लुटेरे हैं जो एक ही गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.
क्या है पूरा मामला-
- पनकी थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोग पुलिस को आते हुए दिखाई दिए.
- पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे.
- आपको बता दें कि बीते सोमवार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी से 25 हजार की लूट की थी.
- पुलिस को बदमाशों के पास से लूट के 25000 रुपये, अवैध असलहा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है
- वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र में इसी गिरोह के दो अन्य बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई
- इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोग आते हुए दिखे. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे.
-संजीव सुमन, एसपी वेस्ट