कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र के लहुरीमऊ स्थित नवेली पावर प्लांट में बीते दिन काम करते समय पिलर गिर जाने के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. इससे नाराज अन्य कर्मचारियों ने गुरुवार को सुरक्षा देने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हड़ताल की.
बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो कंपनी द्वारा पावर प्लांट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस समय कंपनी बॉयलर निर्माण का कार्य कर रही है. निर्माण कार्य में हजारों की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. बीते दिनों मंगलवार शाम को पंजाब के जिला गुरुदासपुर के मनेस गांव निवासी महेंद्र सिंह पर काम करते समय पिलर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
कंपनी की ओर से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुरुवार को सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी. कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है.
वहीं कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. सूचना पर पहुंचे कंपनी के आलाधिकारियों ने कर्मचारियों से बातचीत कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.